Diwali 2023 Totke: कार्तिक माह की अमावस्या तिथि के दिन दिवाली का त्योहार मनाया जाता है. इस दिन मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा की जाती है. इस दिन लक्ष्मी मां को प्रसन्न करने के लिए किए कुछ उपाय बेहद फलदायी माने जाते हैं. घर में मौजूद खाने का स्वाद बढ़ाने वाला तेजपत्ता आपको मालामाल बना सकता है. दिवाली के दिन तेजपत्ते के उपाय बहुत लाभदायक होते हैं. इन उपायों के करने से लक्ष्मी मां प्रसन्न होती है और धन संबंधी सभी समस्या दूर कर देती है. इसके साथ ही व्यक्ति की आर्थिक स्थिति भी मजबूत होती है. तो आइए जानते हैं तेजपत्ते के अचूक टोटके जिन्हें करने से आपके मिलेगा लाभ. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हर मनोकामना होगी पूरी


दिवाली के दिन तेज पत्ते पर सिंदूर से टीका लगाएं. अब इस पर अपनी मनोकामना लिखकर घर के मंदिर में चढ़ा दें. इससे आपकी मनोकामना पूरी हो जाएगी.


घर की शांति के लिए 


अगर घर में आए दिन लड़ाई-झगड़े होते हैं, पति-पत्नी में नहीं बनती तो दिवाली के दिन से शुरु करते हैं सात दिनों तक रोजाना शाम को दो तेजपत्ते जलाएं. इससे रिश्ते में मिठास आएगी औऱ रिश्ता मजबूत होगा.


पैसों के लिए 


अगर किसी व्यक्ति को आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ता है. पैसे हाथ में नहीं टिकते तो दिवाली के दिन पूजा के दौरान मां लक्ष्मी को तेजपत्ता चढ़ाएं और पूजा के बाद तेजपत्ता पर्स में रख लें, इससे आपके पास पैसे टिकने लगेंगे और फिजूल खर्च भी नहीं होंगे.


नजर से बचाए


अगर किसी को बार-बार नजर लगती है जो सात तेजपत्ता लें. तेजपत्ता के साथ थोड़ा नमक लेकर व्यक्ति के ऊपर से सात बार घुमा कर बाहर पेड़ पर रख आए. ऐसा करने से नदर उतर जाएगी. 


नकारात्मकता होगी दूर


अगर आपका काम बनते-बनते बिगड़ जाता है. हर काम में बाधा आती है तो  5 तेजपत्ते लेकर उन पर 5 काली मिर्च रखें और उसे जला दें. अब इसका धुआं पूरे घर में करें. ऐसा करने से घर की नकारात्मकता दूर हो जाएगी और सकारात्मकता आएगी.


Choti Diwali 2023: छोटी दिवाली के दिन कितने दीपक जलाने से घर में प्रवेश करती हैं मां लक्ष्मी, बस यहां रखें दीया
 


November Grah Gochar 2023: इन 5 ग्रहों के 'महागोचर' से पूरी तरह पलट जाएगा इन लोगों का नसीब, छप्परफाड़ बरसेगा पैसा!
 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)