Trending Photos
Choti Diwali Upay: दिवाली का त्योहार पूरे देश में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. धनतेरस से इस त्योहार की शुरुआत हो गई है जो भाई दूज तक चलेगी. इस दौरान आज के दिन यानी कार्तिक मास की चतुर्दशी को नरक चतुर्दशी या छोटी दिवाली के रूप में मनाते हैं. दिवाली के पांच दिवसीय त्योहार में दीपक जलाने का बहुत महत्व है. आज के दिन यम का दीपक भी जलाया जाता है. यह दीपक मृत्यु के देवता यमराज के लिए जलाया जाता है. वहीं आज भी शाम को लोग घर को दीपक से रोशन करते हैं. लेकिन बहुत से लोगों के मन में सवाल रहता है कि आज कितने दीपक जलाना चाहिए, तो आइए जानते हैं छोटी दिवाली के दिन कितने दीपक जलाना शुभ होता है
कितने दीपक जलाएं?
छोटी दिवाली के दिन पांच दीपक जलाना शुभ माना जाता है. वहीं आप 7,14,17 दीपक भी जला सकते हैं. इस दिन सरसों के तेल का दीपक जलाना चाहिए. इसे घर के मेन पर रखना शुभ माना जाता है. वहीं मेन गेट पर रखा जानें वाला दीपक चौमुखी होना चाहिए.
इसके अलावा छोटी दिवाली यानी नरक चतुर्दशी के दिन प्रदोष काल में यम देव यानी यमराज के नाम से भी एक दीपक जरूर जलाना चाहिए. यम दीपक चौमुखी दीपक होता है,अगर चौमुखी दीपक न हो तो नॉर्मल दिये में चार बाती लगा सकते हैं जो चारों दिशाओं का प्रतिनिधित्व करता हो.इसे प्रदोष काल में जलाया जाता है जो सूर्यास्त के बाद शुरु होता है. इसलिए इसे रात के समय जलाया जाता है और दक्षिण दिशा में रखा जाता है जो यम की दिशा मानी जाती है.
दीपक की दिशा सही होना है जरूरी
छोटी दिवाली के दिन पांच दीपक जलाने के बाद उसे सही दिशा में रखना जरूरी होता है. पांच दियों में से पहला दिया किसी ऊंचे स्थान पर रखना चाहिए. दूसरा घर के किचन में रखना चाहिए. तीसरा दीपक पीपल के पेड़ के नीचे, चौथा दीपक जहां पानी रखते हैं वहां और पांचवा दीपक घर के मेन गेट पर रखा जाता है
बरपेटा सत्र में आखिर क्यों वर्जित है महिलाएं, जानें देश में किन स्थानों पर हैं महिलाओं की एंट्री बैन
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)