Sapno ka Matlab: स्‍वप्‍न शास्‍त्र में सपनों के अर्थ बताए गए हैं, जो बताते हैं कि निकट भविष्‍य में आपके साथ क्‍या होने वाला है. ये सपने आने वाले समय में होने वाले धन के लाभ या हानि, सफलता-असफलता, रिश्‍तों से जुड़ी घटनाओं के बारे में महत्‍वपूर्ण संकेत देते हैं. हालांकि जरूरी नहीं है कि हर सपना शुभ या अशुभ फल दे. केवल खास समय में देखे गए सपने ही फल देते हैं. इनमें से कुछ सपने शुभ होते हैं, कुछ अशुभ. स्‍वप्‍न शास्‍त्र में शुभ सपनों का फल पाने और अशुभ सपनों का बुरा असर कम करने के उपाय भी बताए गए हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

किसी को न बताएं ऐसे सपने 


कुछ सपनों को स्‍वप्‍न शास्‍त्र में बेहद शुभ माना गया है. साथ ही इन सपनों को लेकर कहा गया है कि यदि ये सपने आएं तो इनके बारे में किसी स चर्चा नहीं करनी चाहिए. वरना सपनों का पूरा फल नहीं मिलेगा या फल ही नहीं मिलेगा. चूंकि ये सपने धन दिलाने वाले होते हैं, यदि इनकर जिक्र किसी से किया जाए तो हाथ आया पैसा चला जाता है. वहीं जब कोई अशुभ सपना देखें तो उसे जितने लोगों को संभव हो, बताएं. ऐसा करने से अशुभ सपने का दुष्‍प्रभाव दूर होता है. आइए जानते हैं कि कौनसे सपने किसी को नहीं बताने चाहिए. 


सपने में बगीचा देखना: सपने में यदि ढेर सारे फूल, फूलों की माला या हरा-भरा बगीचा देखें तो ये सपना किसी को न बताएं. ऐसा सपना आना बहुत शुभ होता है, यह जीवन में ढेर सारी सुख-सुविधाएं और धन मिलने का संकेत है. ऐसा शुभ सपना किसी को बताने से उसका प्रभाव कम हो जाएगा. 


सपने में चांदी से भरा कलश देखना: सपने में चांदी या सोने से भरा कलश देखना साफ तौर पर मां लक्ष्‍मी की कृपा होने का संकेत है. यह सपना बताता है कि आपके दिन बदलने वाले हैं और आपको खूब पैसा मिलने वाला है. ऐसा शुभ सपना किसी को न बताएं. 


सपने में सफेद नाग, सफेद हाथी या सफेद मोर देखना: सपने में सफेद सांप देखना अपार धन मिलने का संकेत होता है. सपने में सफेद हाथी दिखने का मतलब है कि आपको खूब धन-वैभव और मान-सम्‍मान मिलने वाला है. सपने में सफेद मोर देखना जीवन में ढेर सारी खुशियां आने का संकेत है. 


सपने में माता पिता को पानी पिलाते देखना: यदि सपने में अपने माता-पिता को पानी पिलाते देखें तो यह निकट भविष्‍य में आपको बड़ी तरक्‍की मिलने का इशारा है. यह सपना भी किसी को न बताएं. 


सपने में भगवान के दर्शन होना: सपने में भगवान के दर्शन होने का मतलब है कि आप पर देवी-देवता मेहरबान हैं और जल्‍द ही आपको कोई बड़ी शुभ सूचना मिलने वाली है. ऐसा सपना भी किसी को न बताएं. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)


अपनी निःशुल्क कुंडली पाने के लिए यहाँ तुरंत क्लिक करें