Dream Meaning: दुनिया में शायद ही ऐसा कोई इंसान होगा, जिसको सपने न आते हों. कुछ सपने बेहद सुखद होते हैं तो कुछ बुरे, लेकिन इन दोनों सपनों का अर्थ अलग-अलग हो सकता है. यानी कि हो सकता है कि बुरा सपना आने वाले सुखद भविष्य की तरफ इशारा हो. वहीं, सुखद सपना भावी जिंदगी को लेकर सतर्क कर रहा हो. स्वप्न शास्त्र में सपनों को लेकर विस्तार से जानकारी दी गई है. हर सपने का मतलब समझाया गया है. ऐसे ही कुछ सपनों के बारे में आज जानेंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नहाना


सपने में खुद को नदी या तालाब में नहाते हुए देखना शुभ संकेत माना जाता है. अगर इस तरह का सपना आए तो समझिए कि जीवन में कुछ अच्छा होने वाला है. जातक को विभिन्न तरह की समस्याओं से निजात मिलने वाली है और जीवन में सकारात्मक प्रभाव पड़ने वाला है.


रोना


सपने में अगर किसी महिला को रोते हुए देखा है तो यह बुरे संकेत की तरफ इशारा करता है. इससे जीवन में नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. पारिवारिक जीवन में क्लेश का सामना करना पड़ सकता है. इसके साथ ही विभिन्न तरह की मुसीबतों से घिर सकते हैं. धन हानि होने से आर्थिक नुकसान भी हो सकता है.


अपनी निःशुल्क कुंडली पाने के लिए यहाँ तुरंत क्लिक करें


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)