Aaj ka Rashifal By Shashishekhar Tripathi: 28 नवंबर के दिन स्वाति नक्षत्र और शोभन योग है. चंद्रमा कन्या राशि से निकलकर तुला राशि में प्रवेश कर चुके हैं, जहां पर मंगल की चौथी दृष्टि पड़ रही है. भगवान शिव को समर्पित प्रदोष व्रत आज है. जानने के लिए पढ़े सभी 12 राशियों का दैनिक राशिफल.
Trending Photos
Aaj ka Rashifal By Shashishekhar Tripathi: 28 नवंबर के दिन स्वाति नक्षत्र और शोभन योग है. चंद्रमा कन्या राशि से निकलकर तुला राशि में प्रवेश कर चुके हैं, जहां पर मंगल की चौथी दृष्टि पड़ रही है. भगवान शिव को समर्पित प्रदोष व्रत आज है. जानने के लिए पढ़े सभी 12 राशियों का दैनिक राशिफल.
मेष- मेष राशि के लोग सभी लोगों से तालमेल बनाकर चलें क्योंकि आज के दिन आपके काम बिना सहयोग के हो पाना मुश्किल है. ग्रहों की स्थिति को देखते हुए कुछ लाभदायक सौदे भी मिलेंगे और आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. विद्यार्थी वर्ग को परीक्षा में सफलता मिलेगी. पारिवारिक जीवन में सामंजस्य बना रहेगा, संतान और जीवनसाथी के साथ समय व्यतीत करने से मानसिक शांति मिलेगी. मौसमी परिवर्तन के प्रकोप से बचने का प्रयास करें ठंड लगने से बदन दर्द और पेट में ऐठन होने की आशंका है.
वृष- इस राशि के नौकरीपेशा लोगों को कार्यक्षेत्र में कौशल प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा. बिजनेस पार्टनर के व्यवहार से परेशान हो सकते हैं. युवा वर्ग का धन खर्च होने की संभावना है, अपने लिए खरीदारी करते हुए नजर आ सकते हैं. बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद उन्नति की राह में आ रही रुकावट को दूर करेगा, इसलिए घर के बाहर जाने से पहले उनके चरण स्पर्श और आशीर्वाद लेकर ही जाए. मेडिटेशन और सूर्य नमस्कार के साथ दिन की शुरुआत करें, जिससे पूरे दिन सकारात्मक ऊर्जा का संचार हो. स्वास्थ्य को सही बनाए रखने के लिए सेहत से जुड़े जरूरी टिप्स फॉलो करें.
मिथुन- मिथुन राशि के कार्यों के दौरान सतर्क रहें क्योंकि छोटी सी गलती के कारण बड़ा नुकसान होने की आशंका है. ऐसे व्यापारी जो ऑनलाइन कारोबार संचालित करते हैं, उन्हें अच्छे ऑर्डर मिलने की संभावना है. जो लोग घर से बाहर रहते हैं या किसी जरुरी काम के सिलसिले में बाहर गए हुए थे, उनका आगमन होने की संभावना है. बिजनेस की योजनाओं पर काम करने के लिए अच्छा समय है. सभी लोगों की उपस्थिति से घर का माहौल आनंददायक रहेगा. आंखों की सेहत का ध्यान दें, लैपटॉप या मोबाइल का लगातार प्रयोग करने से आंखों में भारीपन, दर्द और पानी निकालने जैसे शिकायत होने की आशंका है.
कर्क- इस राशि के लोगों को कार्य करते समय कुछ रुकावट का सामना करना पड़ सकता है. दूध डेयरी का काम करने वाले लोगों के ग्राहक में बढ़ोतरी की संभावना है. घर के बड़े बुजुर्गों के साथ समय बिताने का प्रयास करें, उनसे बातचीत करें. अपनी समस्याओं को परिवार संग साझा करें, उनकी ओर से हर तरह का सहयोग मिलने की संभावना है. तनावपूर्ण बातों से खुद को दूर रखें क्योंकि आपको मानसिक विकार होने की आशंका है.
सिंह- सिंह राशि के सरकारी पद पर कार्यरत लोगों पर कुछ अतिरेक जिम्मेदारी बढ़ने की संभावना है. धन आगमन की संभावना है, यदि किसी को उधारी पर माल दिया था, तो वह पैसा मिल सकता है. युवा वर्ग की कोई दबी हुई इच्छा पूरी होने की संभावना है. जीवनसाथी के साथ आपका आपसी सामंजस्य अच्छा बना रहेगा. काम के साथ आराम को भी अहमियत दें, क्योंकि लगातार काम करने से सेहत में गिरावट आने की आशंका है.
कन्या- इस राशि के जो लोग शिक्षा से जुड़े काम करते हैं या लेखन का काम करते है, उन्हें अच्छे ऑफर मिलने की संभावना है. व्यापारिक स्थिति सामान्य रहेगी, दिन के अंत तक अपेक्षित तो नहीं पर थोड़ा बहुत लाभ अर्जित करने में सफल होंगे. सामाजिक क्षेत्र में युवा वर्ग को एक नई पहचान मिलेगी, आज कुछ ऐसा होगा जिसकी वजह से आप लोगों की नजर में आएंगे. बड़ी बहन के साथ संबंध अच्छे रखें, उनके संपर्क में बने रहने का प्रयास करें. पौष्टिक आहार का सेवन करें क्योंकि गलत खानपान के चलते जरूरी न्यूट्रिशन की कमी होने की आशंका है.
तुला- तुला राशि के नौकरीपेशा लोगों के लिए दोपहर के बाद का समय अनुकूल रहेगा, एकदम से आपके काम बनना शुरू हो जाएंगे . कारोबार में लाभ मिलेगा, तो वहीं दूसरी और व्यापारी वर्ग की कुछ प्रभावित लोगों से मुलाकात होने की भी संभावना है. ऐसे युवा जो प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, उनका प्रदर्शन अच्छा रहने वाला है. पारिवारिक विवादित मुद्दे का समाधान होगा. योग और प्राणायाम का नियमित रूप से अभ्यास करें, यह आपकी छोटी-मोटी बीमारियों को तो बिना दवा के ही सही कर देगा.
वृश्चिक- इस राशि वालों को यदि काम को लेकर कुछ शिकायत है, तो इसे गुस्से से नहीं बल्कि आहिस्ता से बात करते हुए अधीनस्थ या सहकर्मी को समझाने का प्रयास करें. व्यापारी वर्ग को वाणी पर कंट्रोल रखना होगा, नहीं तो ग्राहकों से कहासुनी हो सकती है. युवा वर्ग लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करें और बेफिजूल की बातों से खुद को दूर रखें. क्रोध के कारण छोटी-छोटी बातों को लेकर जीवनसाथी के साथ कुछ बहसबाजी होने की आशंका है. भोजन अच्छे से डाइजेस्ट न हो पाने के कारण पेट से जुड़ी किसी समस्या को लेकर परेशान हो सकते हैं.
धनु- धनु राशि के लोगों का कार्यकाल का माहौल अनुकूल रहेगा, आप भी अपने कार्यों के प्रति समर्पित दिखाई देंगे और जल्दी-जल्दी कार्यों को निपटने का प्रयास करेंगे. व्यापारी वर्ग जमी जमाई स्थिति को और मजबूत बनाने का प्रयास करें, यूं हाथ पर हाथ धरकर बैठने से कारोबार में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है. ग्रहों की स्थिति को देखते हुए युवा वर्ग के लिए आज का दिन नई प्रेरणा और उत्साह लेकर आएगा. किसी मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए परिवार संग यात्रा करने का मौका मिलेगा. मिर्च मसाले वाले भोजन के सेवन के कारण सीने में जलन और एसिडिटी की समस्या होने की आशंका है.
मकर- इस राशि के विदेश में नौकरी कर रहे लोगों के लिए दिन कुछ कठिन होने वाला है. आज का दिन बिजनेस में मानसिक उलझन को बढाने वाला हो सकता है. आत्मविश्वास की कमी के कारण, युवा वर्ग जिन कार्यों की जिम्मेदारी को लेने में आनाकानी कर रहे थे, उन्हें स्वयं आगे बढ़कर स्वीकार करेंगे. पारिवारिक जीवन में आज प्रेम और आपसी सद्भाव बना रहेगा. ग्रहों की स्थिति को देखते हुए आपको डॉक्टर के पास चक्कर लगाने पड़ सकते हैं, पैरों में चोट लगने की आशंका है इस ओर पहले से सतर्क रहें.
कुंभ- कुंभ राशि के नौकरीपेशा लोगों को कुछ कठिन निर्णय लेने पड़ सकते हैं. प्रॉपर्टी डीलर को किसी भी नए संपत्ति की खरीद बेच में जल्दबाजी दिखाने से बचना है. युवा वर्ग दुविधाओं को बढ़ाने के बजाय उसे दूर करने का प्रयत्न करें और इसके लिए गुरु की सहायता ले. संतान की किसी गतिविधि को लेकर चिंतित हो सकते हैं, इसलिए उस पर अपनी एक नजर बराबर बनाए रखें. फिजिकल रूप से एक्टिव रहे, रोजाना व्यायाम करें .
मीन- नई शुरुआत करने वाले इस राशि के लोगों के लिए दिन शुभ है. जिन लोगों की नई जॉइनिंग है, कार्यक्षेत्र में उनकी मेहनत रंग लाएगी. कार्यस्थल पर सुरक्षा व्यवस्था टाइट रखें क्योंकि सामान गायब होने या चोरी होने की आशंका है. युवा वर्ग को कानूनी मामलों से दूर रहना है, दूसरों के मामले में भी हस्तक्षेप करने से बचना है. करीबी लोगों की मदद से समस्या का समाधान मिलेगा. जीवनसाथी के साथ आपका तालमेल अच्छा रहेगा, साथ बैठकर अपनी दिनचर्या साझा करेंगे. सेहत सही रखने के लिए नींद पर्याप्त मात्रा में लेनी है अन्यथा सिर दर्द के कारण सेहत असामान्य लगेगी.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)