Gajlaxmi Rajyog: चंद्रग्रहण से पहले बना गजलक्ष्मी राजयोग, इन 5 राशियों पर बरसेगा इतना पैसा कि संभाल नहीं पाएंगे
Chandra Grahan 2023: 22 अप्रैल को देवताओं के गुरु बृहस्पति ने मेष राशि में प्रवेश किया था. यहां राहु पहले से मौजूद था. जब भी राहु और गुरु ग्रह किसी राशि में मिलते हैं तब गजलक्ष्मी राजयोग का निर्माण होता है. 5 मई को बुद्ध पूर्णिमा भी है. इस दिन चंद्र ग्रहण के वक्त भी गजलक्ष्मी राजयोग का असर पड़ेगा.
Guru-Rahu Yuti 2023: जीवन में धन किसको नहीं चाहिए. पैसे कमाने के लिए लोग पूरी जिंदगी मेहनत करते हैं. कई जातकों पर माता लक्ष्मी की असीम कृपा बरसती है तो कुछ लोगों के हाथ में फूटी कौड़ी नहीं बचती. कई लोगों की कुंडली में योग ही ऐसे होते हैं कि पैसा खुद ब खुद खिंचा चला आता है. 5 मई को साल 2023 का पहला चंद्र ग्रहण नजर आएगा. इस चंद्र ग्रहण से पहले बेहद शुभ माने जाने वाले गजलक्ष्मी राजयोग का निर्माण हुआ है.
दरअसल 22 अप्रैल को देवताओं के गुरु बृहस्पति ने मेष राशि में प्रवेश किया था. यहां राहु पहले से मौजूद था. जब भी राहु और गुरु ग्रह किसी राशि में मिलते हैं तब गजलक्ष्मी राजयोग का निर्माण होता है. 5 मई को बुद्ध पूर्णिमा भी है. इस दिन चंद्र ग्रहण के वक्त भी गजलक्ष्मी राजयोग का असर पड़ेगा. गजलक्ष्मी राजयोग का असर 5 राशियों पर नजर आएगा. इन राशियों को जमकर धनलाभ होने की संभावनाएं हैं. आइए अब आपको बताते हैं कि ये 5 लकी राशियां कौन सी हैं.
मिथुन राशि
गजलक्ष्मी राजयोग के कारण मिथुन राशि की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. पेशेवर जिंदगी में भी अच्छे परिणाम मिलेंगे. नौकरी में तरक्की होने के योग बन रहे हैं.
कर्क राशि
कर्क राशि वालों को भी गजलक्ष्मी राजयोग के कारण धन लाभ होने की संभावनाएं हैं. कारोबार करने वालों को इस अवधि में शानदार मौके मिलेंगे. इसके अलावा भाग्य भी आपका पूरा साथ देगा.
कन्या राशि
राहु और गुरु की युति से बनने वाले गजलक्ष्मी राजयोग के कारण शादीशुदा जिंदगी शानदार रहेगी. इसके अलावा आप आर्थिक रूप से और मजबूत होंगे. समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा. कारोबार में भी शानदार नतीजे हासिल होंगे.
तुला राशि
गजलक्ष्मी राजयोग के फायदे तुला राशि वालों को भी भरपूर मिलेंगे. अगर लंबे समय से काम अटके हुए थे, तो वह पूरे हो जाएंगे. इसके अलावा पैतृक संपत्ति से आर्थिक लाभ होगा. इसके अलावा धन प्राप्ति की भी संभावनाएं हैं.
मीन राशि
मीन राशि वालों को नौकरी में प्रमोशन मिलने के योग बन रहे हैं. इस अवधि में आप अपने खर्चों पर भी लगाम लगा पाएंगे. साथ ही कर्ज से भी छुटकारा मिल जाएगा.
अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें