करोड़पति से कंगाल कर देंगी ये गलतियां, तुरंत कर लें तौबा!
गरुड़ पुराण: गरुड़ पुराण में जीवन, मृत्यु के अलावा सुखी जीवन जीने के तरीके भी बताए गए हैं. गरुड़ पुराण में बताया गया है कि धन का सदुपयोग कैसे करना चाहिए, वरना करोड़पति व्यक्ति को भी कंगाल होने में ज्यादा देर नहीं लगती है.
Garuda Purana in Hindi pdf: हिंदू धर्म में गरुण पुराण को महापुराण का दर्जा दिया गया है क्योंकि यह जन्म से लेकर मृत्यु तक और फिर मृत्यु के बाद आत्मा के सफर के बारे में भी बताता है. गरुड़ पुराण आदर्श जीवन जीने, अच्छे कर्म करने, पाप पुण्य, स्वर्ग-नरक की अवधारणा के बारे में भी बताता है. यदि गरुड़ पुराण में बताई गई बातों को अपनाया जाए तो जीवन सुखद और सफलता भरा हो सकता है. वहीं सुखद जीवन के लिए धन जरूरी है और गरुड़ पुराण में अमीर बनने के तरीके भी बताए गए हैं. साथ ही यह भी बताया गया है कि हमेशा अमीर बनने के लिए किन गलतियों से बचना चाहिए और किन बातों का पालन करना चाहिए.
पैसे के मामले में कभी ना करें ये गलती
अच्छा, आरामदायक और सुख-सुविधापूर्ण जीवन के लिए धन बेहद जरूरी है. यदि धन का गलत उपयोग किया जाए तो मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं. इससे व्यक्ति धीरे-धीरे गरीब हो जाता है, उसकी धन-दौलत नष्ट हो जाती है. वहीं पैसे का सदुपयोग उसकी धन-दौलत को दिन दूना-रात चौगुना बढ़ाता है. लिहाजा धन का उपयोग सही तरीके से करना चाहिए.
- कभी भी अपनी और अपने परिवार की सुख-सुविधा, स्वास्थ्य, शिक्षा में धन खर्च करने में कंजूसी ना करें. वरना ऐसा धन कोई काम का नहीं है.
- धन को जुआ, नशे जैसे गलत कामों पर खर्च ना करें, वरना करोड़पति व्यक्ति को भी कंगाल होने में ज्यादा वक्त नहीं लगता है.
- हर समय फिजूलखर्ची करते रहना अमीर से अमीर व्यक्ति को भी गरीब बना देता है.
ये हैं धन का सदुपयोग करने के तरीके
गरुड़ पुराण में धन का सदुपयोग करने के तरीके बताए हैं. यदि व्यक्ति अपने पैसे को इन कामों में खर्च करे तो उसका धन कम होने की बजाय बढ़ता ही जाता है.
- अपनी और अपने परिवार की बुनियादी जरूरतों पर पैसा खर्च करने में कंजूसी ना करें. फिर चाहे बात सुख-सुविधा की हो, सेहत, शिक्षा या ज्ञान बढ़ाने की हो. अच्छी सेहत और ज्ञानार्जन के लिए खर्च किया गया धन कभी बेकार नहीं जाता है.
- हमेशा दान-धर्म और जरूरतमंदों की मदद करने में आगे रहें. इन अच्छे कामों में खर्च किया गया धन कई गुना बढ़कर वापस मिलता है.
- महिलाओं, बच्चों, बुजुर्गों की मदद पर धन खर्च करें.
अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)