lucky Ratan For Money: रत्न शास्त्र में हर व्यक्ति की राशि और ग्रह स्थिति के अनुसार रत्नों का जिक्र किया गया है. कुंडली में किसी भी ग्रह के अशुभ प्रभावों को कम करने  और शुभ प्रभावों को बढ़ाने के लिए रत्न शास्त्र में रत्न धारण करने की सलाह दी जाती है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हर व्यक्ति को ग्रहों औऱ कुंजली के अनुसार ही रत्न धारण करना चाहिए. इसके अलावा बिना ज्योतिष की सलाह के भी व्यक्ति को रत्न धारण नहीं करने चाहिए. आज हम ऐसे ही कुछ रत्नों के बारे में बात करने जा रहे हैं, जो आपके सोए हुए भाग्य को जगा सकते हैं. साथ ही, पैसों के मामले में भी इन्हें काफी चमत्कारी माना जाता है.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

- पन्ना रत्न


रत्न शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र में कई ऐसे रत्नों के बारे में बताया गया है, जिसे करने से व्यक्ति का दुर्भाग्य खत्म हो जाता है. इसमें पन्ना रत्न भी शामिल है. ये बुध ग्रह का प्रतिनिधित्व करता है. रत्न शास्त्र में नौकरी और व्यवसाय में तरक्की पाने के लिए पन्ना धारण करने की सलाह दी जाती है. पन्ना धारण करने से व्यक्ति के आत्मविश्वास में वृद्धि होती है. साथ ही, बुद्धिमता में भी बढ़ोतरी होती है. पन्ना खासतौर से व्यवसायी लोगों के लिए लाभकारी माना जाता है. कहते हैं कि पन्ना के साथ कभी भी मोती, पुखराज और मूंगा धारण नहीं करना चाहिए. 


-टाइगर रत्न 


टाइगर रत्न धारण करते ही अपना असर दिखाता है. ऐसा माना जाता है कि जो जातक आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं, उन्हें टाइगर रत्न धारण करना चाहिए. ऐसा करने से व्यक्ति को परेशानियां से छुटकारा मिलता है. इतना ही नहीं, टाइगर रत्न करियर में सफलता के लिए भी लाभकारी माना गया है. 


- नीलम रत्‍न 


नीलम का रत्न बहुत शक्तिशाली और प्रभावी माना गया है. रत्न शास्त्र के अनुसार कहा जाता है कि नीलम धारण करने से व्यक्ति की किस्मत बदल जाती है. ये शनि का रत्न माना जाता है. लेकिन बिना किसी ज्योतिष की सलाह के नीलम धारण करने से परहेज करना चाहिए. इसे धारण करते ही ये एकदम से अपना असर दिखाता है. नीलम रत्न के साथ माणिक, मूंगा और पुखराज रत्न धारण नहीं करना चाहिए.


-जेड स्टोन


रत्न शास्त्र में जेड स्टोन के बारे में भी बताया गया है. विद्यार्थियों के लिए ये जेड स्टोन पहनने की सलाह दी जाती है. इसे पहनने से धन लाभ भी होता है. बच्चों में एकाग्रता बढ़ती है.  नौकरी और व्यवसाय में तरक्की पाने के लिए हरे रंग का जेड स्टोन पहनने की सलाह दी जाती है. व्यक्ति अगर जेड स्टोन धारण करता है तो इससे पदोन्नति और समाज में मान-सम्मान, धन की प्राप्ति होती है. 


अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें
 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर