हमेशा के लिए पैसों की तंगी दूर कर देगा रोटी का ये उपाय, आजमा कर देख लें!
Roti ke Upay Totke: रोटी के बिना गुजारा करना बहुत मुश्किल है. लगभग हर भारतीय घर में रोटी पकाई और खाई जाती है. हिंदू धर्म और ज्योतिष में रोटी के कुछ उपाय-टोटके बताए गए हैं, जो व्यक्ति को मालामाल कर देते हैं.
Pehli Aur Akhiri Roti: हिंदू धर्म में हर काम को करने के लिए सही तरीके और कुछ नियम बताए गए हैं. इसमें भोजन भी शामिल है. चूंकि भोजन से ही हमें जीवन जीने की ऊर्जा मिलती है इसलिए भोजन पकाने से लेकर खाने, भोजन के लिए बैठने समेत इससे जुड़ी सभी बातों का ध्यान रखना चाहिए. हिंदू धर्म-शास्त्रों में रोटी पकाने, खाने से लेकर रोटी के कुछ उपाय-टोटके भी बताए गए हैं. रोटी से जुड़े ये उपाय बेहद कारगर हैं. रोटी के ये उपाय अमीर बनाते हैं और कभी भी आर्थिक तंगी नहीं होने देते हैं. आज हम रोटी से जुड़ा एक ऐसा अचूक उपाय जानते हैं जिसे रोज करने वाला व्यक्ति कभी गरीब नहीं होता है, बल्कि उसके पास हमेशा धन बढ़ता ही जाता है.
गाय और कुत्ते को रोज दें रोटी
हिंदू धर्म में गाय को माता माना गया है. गाय की पूजा करना, गाय की सेवा करना सारे पापों से मुक्ति दिलाता है और मृत्यु के बाद बैकुंठ में स्थान दिलाता है. इसलिए ऋषि-मुनि और राजा-महाराजा गाएं पालते थे, गौ सेवा करते थे. गौदान को महादान माना गया है. आज के समय में सभी के लिए ये काम करना संभव नहीं है लेकिन धर्म-शास्त्रों में बताया गया रोटी का एक उपाय बहुत लाभ कराता है. यह उपाय करने से व्यक्ति के जीवन के सारे कष्ट दूर होते हैं, उसे अपार सुख-समृद्धि मिलती है.
पहली रोटी गाय को दें - हिंदू धर्म में रोज पहली रोटी को खिलाने के लिए कहा गया है. रोजाना पहली रोटी गौ माता को खिलाने से सारे देवी-देवता प्रसन्न होकर कृपा करते हैं. जिस घर में रोजाना पहली रोटी गाय को खिलाई जाती है, वहां हमेशा खूब धन-समृद्धि रहती है. मां लक्ष्मी की कृपा से धन-धान्य के भंडार भरे रहते हैं. कष्ट दूर होते हैं.
आखिरी रोटी कुत्ते को दें - ज्योतिष में कुत्ते का संबंध शनि और राहु से जोड़ा गया है. रोजाना आखिरी रोटी कुत्ते को देने से कुंडली के कई दोष दूर होते हैं. कुंडली में शनि दोष हो या राहु-केतु दोष हो तो रात को आखिरी में बनाई जाने वाली रोटी कुत्ते को खिलाएं. इससे आपकी कई समस्याएं दूर हो जाएंगी. आर्थिक संकट दूर हो जाएंगे. इसके अलावा कौए या पक्षियों को भी भोजन देना जीवन के कई संकटों से बचाव करता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)