Rahu Gochar 2023: ज्योतिष में ग्रह वक्त-वक्त पर नक्षत्र और राशि परिवर्तन करते रहते हैं. इसका असर न सिर्फ 12 राशियों बल्कि पूरी दुनिया पर पड़ता है. इस बीच राहु और गुरु का चांडाल दोष खत्म होने जा रहा है. वह इसलिए क्योंकि गुरु बृहस्पति अश्वनी नक्षत्र से निकलकर भरणी नक्षत्र में प्रवेश करने वाले हैं. जबकि राहु अश्विनी नक्षत्र में ही विराजमान रहेंगे. इस योग के भंग होने के कारण 21 जून से 3 राशियों के दिन बदलने वाले हैं. अब समझिए कि ये तीन राशियां कौन सी हैं और इनको क्या फायदा मिलेगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मिथुन राशि


चांडाल योग भंग होने के कारण मिथुन राशि वालों का लकी समय शुरू होने वाला है. पहला कारण है कि गोचर कुंडली में बुधादित्य योग बन रहा है, जो बुध और सूर्य की युति से बनता है. इसके अलावा भद्र राजयोग का भी निर्माण हो रहा है. कारोबारी वर्ग को फायदा मिल सकता है. जिनका कपड़ा, डेकोरेशन और इलेक्ट्रॉनिक का काम है, उनके लिए भी शानदार वक्त है. पुराने निवेश से फायदा मिलेगा. वर्कप्लेस पर बुद्धि के प्रदर्शन से सारे कार्यों को अच्छे से पूरा करेंगे.


कर्क राशि


कर्क राशि वालों के लिए भी गुरु-राहु चांडाल दोष खत्म होना फायदेमंद साबित होगा. इस अवधि में आपको गुरु बृहस्पति शुभ फल देंगे. मान-सम्मान मिलेगा और आपका फोकस अधिक से अधिक पैसा कमाने पर होगा. जो लोग नौकरी करते हैं, उनको फायदा होगा. 


सिंह राशि


सिंह राशि वालों को गुरु चांडाल योग का खत्म होना आर्थिक लाभ दिला सकता है. बृहस्पति आपकी गोचर कुंडली के नौवें भाव में गोचर करेंगे. ऐसे में आपके घर का पारिवारिक माहौल अच्छा रहेगा और बाकी सदस्यों के बीच प्रेम बढ़ेगा. किस्मत आपका पूरा साथ देगी इसलिए अटके हुए काम पूरे होंगे और सरकारी स्कीम्स का भी फायदा उठाएंगे. अगर नया कारोबार शुरू करने की सोच रहे हैं तो मौका लपक लें. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)