Guru Gochar 2023 Negative Effects: वैदिक शास्त्र के मुताबिक बृहस्पति ग्रह को देवताओं का गुरू माना जाता है. वे समय-समय पर अपनी राशि में बदलाव करते रहते हैं. कहते हैं कि वे जब भी गोचर करते हैं तो कई राशियों की जिंदगी संवर जाती है, वहीं कुछ के ऊपर संकट का साया शुरू हो जाता है. वे अब 22 अप्रैल को मेष राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं. उनके आने से इस राशि में चतुर्ग्रही योग का निर्माण होगा. साथ ही राहु के साथ गुरु की युति बनने से गुरु चांडाल योग बनेगा. इसी राशि में 27 अप्रैल को गुरु का उदय होगा. इस गोचर की वजह से 4 राशियों पर विपरीत प्रभाव पड़ने जा रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गुरु गोचर का राशियों पर असर (Guru Gochar 2023 Negative Effects)


कर्क राशि


गुरु गोचर की वजह से आपकी यश-कीर्ति पर बुरा प्रभाव पड़ेगा. कार्यस्थल पर वरिष्ठ अधिकारियों से आपके संबंध खराब हो सकते हैं. आपका दूसरे विभाग या दूसरे शहर में ट्रांसफर हो सकता है. आपकी सेहत बिगड़ सकती है. कोई पुरानी बीमारी आपको परेशान कर सकती है. 


कन्या राशि


गुरु गोचर (Guru Gochar 2023 Negative Effects) की वजह से इस राशि के लोगों को नुकसान झेलना पड़ेगा. उन्हें वैवाहिक जीवन में परेशानियां झेलनी पड़ सकती हैं. कार्यस्थल पर आपको अपमानित होना पड़ सकता है. कोर्ट-कचहरी से जुड़े मुकदमों में आपकी हार हो सकती है. बीमारी के चलते आपको बाहर निकलने में दिक्कत हो सकती है. 


मेष राशि


इस राशि के लोगों को गुरु गोचर (Guru Gochar 2023 Negative Effects) की वजह से करियर में दिक्कतें आ सकती हैं. अपना खुद का कारोबार कर रहे लोगों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है. आपको अपने सहयोगियों से उचित सहयोग नहीं मिलेगा, जिसके चलते आप मानसिक तनाव का शिकार हो सकते हैं. 


मकर राशि


गुरु गोचर (Guru Gochar 2023 Negative Effects) की वजह से परिवार में अशांति की स्थिति बन सकती है. पति-पत्नी के बीच किसी भी मुद्दे पर विवाद हो सकता है. बदलते मौसम में किसी बीमारी का शिकार हो सकते हैं. बच्चों की पढ़ाई की ओर से निराशाजनक समाचार सुनने को मिल सकता है.