Jupiter Gochar In Aries: वैदिक ज्योतिष के अनुसार, ग्रह एक निश्चित समय अंतराल पर राशि परिवर्तन करते हैं. इससे कई शुभ और अशुभ योगों का भी निर्माण होता है. ज्योतिष में देवगुरू काफी अहम ग्रह माने जाते हैं. ऐसे में उनका गोचर भी काफी महत्वपूर्ण हो जाता है. देवगुरू 22 अप्रैल को मेष राशि में प्रवेश कर चुके हैं. इस राशि में राहु पहले से ही मौजूद हैं. ऐसे में यहां दोनों ग्रहों की युति से गुरु चांडाल योग का निर्माण हुआ है. यह योग अशुभ माना जाता है. जिन राशियों पर इसका प्रभाव पड़ता है, उनको काफी कष्टों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में जानते हैं, कौन सी हैं, वह राशियां. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मेष


मेष राशि में गुरु और राहु मौजूद हैं और यहीं पर गुरु चांडाल योग का भी निर्माण हुआ है. ऐसे में इस राशि के जातकों को अधिक सावधान रहने की जरूरत है. इनके जीवन में कई तरह के दिक्कतें पैदा हो सकती हैं. धन हानि का सामना करना पड़ सकता है. सेहत को लेकर सतर्क रहें, कई तरह की स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं परेशान कर सकती हैं. कार्यस्थल पर सतर्क रहने की जरूरत है.


मिथुन 


गुरु और राहु की युति से गुरु चांडाल योग का निर्माण हुआ है, जो  मिथुन राशि के जातकों के लिए समस्याएं पैदा करेगा. ऐसे में इस अवधि के दौरान जातक निवेश करने से बचें. शेयर बाजार और लॉटरी में पैसा न लगाएं, वरना धन हानि हो सकती है. आमदनी कम होने से आर्थिक दिक्कतों का सामना भी करना पड़ सकता है.


कर्क 


गुरु और राहु की युति कर्क राशि के जातकों के जीवन में कई तरह की समस्याएं खड़ी करने वाली है. इस दौरान इस राशि के जातकों को शत्रुओं से सावधान रहने की जरूरत है. कार्यक्षेत्र में वाद-विवाद की स्थिति उत्पन्न हो सकती है. गुरु चांडाल योग जीवन में काफी मुश्किलें खड़ी करेगा. ऐसे में वाणी पर नियंत्रण रखें.


अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)