Jupiter Retrograde 2023: अंतरिक्ष में गुरु ग्रह यानी देवगुरु बृहस्पति 4 सितंबर की शाम को 7:41 बजे से वक्री हो गए हैं और अब वह 31 दिसंबर को सुबह 8:10 तक मार्गी होंगे. गुरु के वक्री होने का प्रभाव सभी ग्रहों पर अलग-अलग तरह से होगा. आइए जानते हैं किस राशि पर गुरु का वक्री होना कैसा प्रभाव डालने वाला है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मेष- इस राशि के लोगों को गुड न्यूज मिलेगी, उनका समय अच्छा रहेगा. कर्म के लिए समय अच्छा है, खूब काम करना चाहिए. आमदनी में भी वृद्धि होगी और आय बढ़ेगी. अधिक जान पहचान बनेगी जिसका लाभ आगे चलकर मिलेगा. पॉलिटिक्स में जो लोग एक्टिव हैं, उनके लिए समय अच्छा रहने वाला है. इस बीच आप अपने को ऊर्जावान महसूस करेंगे. विद्यार्थियों के लिए भी समय अच्छा है. उनके ज्ञान में वृद्धि होगी. 


वृष- वृष राशि के लोगों को बहुत ही सावधान रहना होगा खास कर अपनी सेहत को लेकर, सेहत के मामले में सतर्क रहें और किसी तरह की लापरवाही न करें. खानपान ठीक रखें नहीं तो पेट खराब रहने की संभावना है. पेट के साथ ही लिवर  का भी ध्यान रखना होगा. यह समय आपके लिए संघर्ष का है इसलिए कामकाज सामान्य तरीके से चलेंगे. ऐसे में आपको बहुत अच्छे की उम्मीद नहीं रखनी चाहिए. 


मिथुन- इस राशि वालों को ऑफिस की ओर से यात्राएं करनी पड़ सकती हैं इसलिए आपको अपना ट्रैवलर बैग तैयार रखना होगा. यदि आपके कोई बड़े भाई हैं तो उनको सम्मान दें. संतान से संबंधित कोई गुड न्यूज मिलेगी जिसे सुन कर आप प्रसन्नता का अनुभव करेंगे. सामाजिक क्षेत्र के लिए वर्तमान समय अच्छा है. 


कर्क- कर्क राशि के लोगों को इस बीच मिलेगा भाग्य का साथ, कार्यक्षेत्र में उन्नति का योग है. आप वर्तमान में जिस संस्थान में नौकरी कर रहें हैं उसमें परिवर्तन होने की संभावना दिख रही है, यदि वहीं नौकरी करते रहे तो ट्रांसफर भी हो सकता है. आपकी आमदनी के अनुपात में खर्च कुछ अधिक होगा. मिले जुले परिणाम मिलने की उम्मीद है. 


सिंह- गुरु के वक्री होने से इस राशि के लोगों के बल में वृद्धि होगी और इसके साथ ही उनमें धैर्य बढ़ेगा.  समस्याओं से मुकाबला साहस के साथ कर सकेंगे और उसमें  विजय भी प्राप्त करेंगे. संघर्ष करने वालों की मेहनत रंग लाएगी, उनको गुड न्यूज मिल सकती है. विदेश की यात्रा करने का योग बनेगा इसलिए तैयारी करते रहें. संतान की ओर से सुख प्राप्त होगा. 


कन्या- कन्या राशि के जो लोग फाइनेंस और शोध के कार्य से जुड़े हुए हैं, उन्हें अचानक से लाभ होगा. वसीयत के आधार पर आपको कोई संपत्ति या गड़ा हुआ धन भी मिल सकता है. अपनी और अपने जीवन साथी की सेहत का ध्यान रखें, उनका स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है. 


तुला- इस राशि के लोगों की भागदौड़ कुछ अधिक रहेगी. कारोबार करने वालों के व्यापार में वृद्धि होगी. कुछ अच्छे लोगों से आपका संपर्क बढ़ेगा, हो सकता है परिस्थितियों के अनुसार योजनाएं बदलनी पड़ें. संतान के लिए समय अच्छा चल रहा है. काम तो बनेंगे लेकिन उनमें समय लगेगा. 


वृश्चिक- वृश्चिक राशि के लोगों को अपने कर्मक्षेत्र में चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन धैर्य और समझदारी से कार्य करेंगे तो सफलता आप ही को मिलेगी. आपके दायित्व तो बढ़ेगे ही साथ ही आपके खिलाफ षडयंत्र भी होंगे जिनसे बचकर रहना होगा. लीगल मामलों पर आपको ध्यान देने की जरूरत है. संतान के फ्यूचर को लेकर चिंता हो सकती है. साथ ही सेहत को लेकर सतर्क रहना होगा. 


धनु- इस राशि के लोगों को अब जुट जाना चाहिए, उनका समय अच्छा है और भविष्य निर्माण की योजनाएं बना कर उनका क्रियान्वयन कर सकते हैं. विद्यार्थियों को अपने तैयार कोर्स का रिवीजन अवश्य ही कर लेना चाहिए. कंपटीशन की तैयारी करने वाले आलस्य बिल्कुल भी न करें. आपके भाई बहनों की उन्नति का योग है. इस राशि की गर्भवती महिलाएं अपने गर्भ का भरपूर ध्यान रखें. 


मकर- मकर राशि के लोगों को कार्यक्षेत्र में उन्नति का अवसर मिलेगा. बीते काफी समय से आप जिन बातों को लेकर तनाव में थे, अब उनका हल निकलने से राहत महसूस करेंगे. आपकी आमदनी के साथ ही खर्च भी बढ़ेंगे, यदि आप किसी प्रॉपर्टी में निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं तो कर सकते हैं. 


कुंभ- इस राशि के मार्केटिंग के क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को आलस्य से दूर ही रहना चाहिए, उन्हें अपने नेटवर्क का ध्यान रखना होगा और उनसे निरंतर संवाद बनाए रखें, इस बीच आपको छोटी यात्राएं करनी पड़ सकती हैं. छोटे भाई बहनों की पढ़ाई में सहयोग करें, यदि उन्हें आर्थिक अथवा अन्य किसी तरह की मदद की जरूरत हो तो उनकी सहायता अवश्य करें. 


मीन- मीन राशि के लोगों को वाणी पर ध्यान रखना होगा, क्योंकि वाणी के कारण ही आपको समस्या का सामना करना पड़ सकता है, इसलिए आप सभी लोगों से गंभीरता के साथ बात करें. काम धाम या घर के लिए बहुत अधिक लोन न लें, इसे वापस भी तो करना होगा. यदि आप अपने रोगों को दूर करने के लिए दिनचर्या में बदलाव की आवश्यकता महसूस कर रहे हैं तो यह कार्य आपको तत्काल कर लेना चाहिए.


Pearl: ये लोग भूलकर भी धारण न करें मोती, फायदे की जगह करवा बैठेंगे नुकसान
Lucky Zodiac Signs: ये हैं सितंबर की 4 लकी राशियां, पूरे महीने काटेंगे मौज; 5 ग्रह बरसाएंगे कृपा