Vakri Guru in Meen 2023: ज्‍योतिष शास्‍त्र में गुरु ग्रह को बहुत महत्‍वपूर्ण स्‍थान दिया गया है, उसे देवगुरु कहा गया है. गुरु सुख और सौभाग्‍य देने वाले ग्रह हैं. कुंडली में गुरु का शुभ होना बहुत लाभ देता है. यदि कुंडली में गुरु शुभ हो तो जातक बेहद सुखी और सौभाग्‍यशाली जीवन बिताता है. 12 साल बाद गुरु स्‍वराशि मीन में हैं और अब उल्‍टी चाल चलने वाले हैं. गुरु 4 सितंबर 2023 से वक्री होंगे. गुरु की मीन में वक्री चाल का असर सभी राशि वालों के जीवन पर होगा. वहीं 3 राशि वालों को गुरु बहुत लाभ देंगे. कह सकते हैं कि इन लोगों के सितंबर से भाग्‍य खुल सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वक्री गुरु का राशियों पर शुभ असर 


मेष राशि- मेष राशि वालों के लिए गुरु की वक्री चाल सितंबर से बहुत लाभ देगी. इन लोगों को हर काम में शुभ फल मिलेंगे. आर्थिक उन्‍नति होगी. धन लाभ के योग बनेंगे. रुका हुआ धन वापस मिलेगा. व्‍यापार अच्‍छा चलेगा. वैवाहिक सुख बढ़ेगा. पार्टनर से अच्‍छी बनेगी. जीवन में सुख बढ़ेगा. आप बचत कर पाएंगे. इससे आपका बैंक बैलेंस बढ़ेगा.


मिथुन राशि- मिथुन राशि के जातकों के लिए देवगुरु बृहस्पति की उल्‍टी चाल बहुत लाभ देगी. इन जातकों की कमाई बढ़ेगी. प्रमोशन-इंक्रीमेंट मिलेगा. मनचाहा पद-पैसा मिलने से प्रसन्‍नता होगी. अप्रत्‍याशित लाभ मिल सकता है. सिंगल जातकों को पार्टनर मिल सकता है. वैवाहिक जीवन में खुशहाली रहेगी. परिवार के साथ अच्‍छा समय बिताएंगे.


कर्क राशि- देवगुरु बृहस्पति की वक्री चाल कर्क राशि के जातकों को शुभ फल देगी. आपके करियर में उन्‍नति होगी. व्‍यापार अच्‍छा चलेगा. बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा. मुनाफा बढ़ेगा. इनकम बढ़ने से आपकी आर्थिक चिंताएं दूर होंगी. तनाव से राहत मिलेगी. मानसिक शांति, सुख मिलेगा. दांपत्‍य जीवन की समस्‍याएं दूर होंगी. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)