Hariyali Teej 2022: शिव-पार्वती को करना चाहते हैं प्रसन्न? आज राशिनुसार कर लें उपाय, हर मुराद होगी पूरी
Hariyali Teej 2022 Remedies: सावन महीने में मनाई जाने वाली हरियाली तीज का दिन धर्म और ज्योतिष में बहुत महत्वपूर्ण माना गया है. इस दिन यदि राशि के अनुसार उपाय किए जाएं तो शिव शंकर हर मुराद पूरी करते हैं और सारे संकट भी दूर करते हैं.
Hariyali Teej Upay 2022: आज हरियाली तीज के दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा की जाती है. कुंवारी लड़कियां अपने लिए अच्छा पति और सुहागिन महिलाएं अखंड सौभाग्य मांगती है. सावन महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया को मनाई जाने वाली हरियाली तीज के दिन राशि के अनुसार उपाय करना बेहद शुभ फल देता है. राशि के अनुसार किए गए ये उपाय भगवान शिव और माता पार्वती को प्रसन्न करते हैं. आइए जानते हैं सभी 12 राशि के जातकों को हरियाली तीज के दिन क्या उपाय करना चाहिए.
मेष- हरियाली तीज के दिन शिव जी का पंचामृत से अभिषेक करें. साथ ही उन्हें रेशमी वस्त्र अर्पित करें.
वृष- वृष राशि के जातक आज हरियाली तीज पर शिव-पार्वती को गुलाब के फूल और इत्र चढ़ाएं.
मिथुन- मिथुन राशि के लोग हरियाली तीज पर भगवान शिव को सफेद चंदन और माता पार्वती को हल्दी चढ़ाएं. साथ ही हरे रंग के कपड़े भी चढ़ाएं, इससे शिव-पार्वती प्रसन्न होंगे.
कर्क- कर्क राशि के जातकों को हरियाली तीज के दिन शिव जी का श्रृंगार करके ऊं नमः शिवाय मंत्र का जाप करना चाहिए.
सिंह- सिंह राशि के जातक आज तीज के दिन शिव-पार्वती को पीले रंग के फूलों की माला चढ़ाएं फिर रुद्राष्टक का पाठ करें.
कन्या- कन्या राशि के जातक हरियाली तीज के दिन शिव जी को बेल पत्र चढ़ाएं. लड़कियां-महिलाएं अपने हाथों में मेहंदी सजाएं.
तुला- तुला राशि के जातक हरियाली तीज के दिन शिव जी को पंचामृत अर्पित करें. इसके साथ ही किसी सुहागिन या लड़की को श्रृंगार की चीजें दान करें.
वृश्चिक- वृश्चिक राशि वालों के लिए हरियाली तीज पर शिव जी को दूर्वा और पीले वस्त्र अर्पित करना शुभ फल देगा.
धनु- धनु राशि वालों के लिए शिव-पार्वती को सुगन्धित फूल और लाल वस्त्र अर्पित करना बहुत शुभ रहेगा.
मकर- मकर राशि के लोग आज हरियाली तीज पर शिव मन्दिर जाकर शिव जी को सफेद चंदन लगाएं और घी का दीपक जलाएं.
कुंभ- कुंभ राशि के लोग शिव जी को सफेद फूल चढ़ाएं. हो सके तो आज गुलाबी कपड़े पहनें.
मीन- मीन राशि के लोग शिव-पार्वती पीले वस्त्र और श्रृंगार चढ़ाएं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर