June Born People Personality: वैदिक ज्योतिष में माना जाता है कि किसी भी इंसान पर ग्रह और नक्षत्रों का बहुत अधिक प्रभाव होता है. इनके अनुसार ही उनका भविष्य निर्धारित होता है. जब भी कोई इंसान पैदा होता है तो महीना, दिन और समय के अनुसार, उसकी कुंडली बनाई जाती है. कुंडली बनाते समय इस बात का ध्यान रखा जाता है कि जन्म के समय जातक के पक्ष और विपक्ष में कौन से ग्रह काम कर रहे थे. साल में 12 महीने होते हैं और यही वजह है कि हर महीने पैदा हुए लोगों का व्यवहार और भविष्य अलग होता है. आज के लेख में जून में पैदा हुए लोगों के बारे में बात करेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मदद


जून साल का छठा महीना होता है और इस महीने गर्मी भी चरम पर होती है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जून में पैदा हुए लोगों की राशि मिथुन या कर्क हो सकती है. इस महीने जन्में लोग विनम्र स्वभाव के माने जाते हैं. हमेशा दूसरों की मदद को तैयार रहते हैं. ये लोग समाज में अपनी अलग पहचान बनाते हैं. ये लोग मिलजुल कर रहने में विश्वास करते हैं. जल्दबाजी में में किए गए काम इनको पसंद नहीं होते हैं. ये लोग धैर्य के साथ योजना बनाकर ही काम करने में विश्वास रखते हैं.


मूड


जून में जन्में लोग मूडी किस्म के माने जाते हैं. पल में खुश तो दूसरे ही पल गुस्सा हो जाते हैं. हालांकि, ये लोग जल्द गुस्सा होने के बावजूद भी अधिक समय तक किसी से नाराज नहीं रहते हैं. ये लोग किसी के सामने अपनी भावनाएं जल्द व्यक्त नहीं करते हैं.


करियर


जून में जन्में लोगों का करियर काफी सही रहती है. ये लोग अधिकारी, मैनेजर, शिक्षक, डॉक्टर आदि बतने हैं. इसे साथ ही इन लोगों में नृत्य और गायन का भी काफी शौक होता है. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)


Vinay Patrika: काफी असरदार माने जाते हैं विनय पत्रिका के ये पद, हनुमान जी का मिलता है आशीर्वाद
Laxmi Yoga: बस कुछ घंटों बाद बनने जा रहा है लक्ष्मी योग, इन राशियों के खुलेंगे किस्मत के दरवाजे