New Year 2025 Prediction: नववर्ष के पहले दिन दिख जाएं ये 5 शुभ चीजें, समझ लें मां लक्ष्मी की बरसने वाली है कृपा; साल भर खेलेंगे नोटों से
Advertisement
trendingNow12572315

New Year 2025 Prediction: नववर्ष के पहले दिन दिख जाएं ये 5 शुभ चीजें, समझ लें मां लक्ष्मी की बरसने वाली है कृपा; साल भर खेलेंगे नोटों से

New Year 2025 Prediction in Hindi: आपके लिए नया साल कैसे होगा, यह कोई नहीं बता सकता. लेकिन ज्योतिष शास्त्र में 5 ऐसे संकेतों का वर्णन किया गया है, जिनसे आप अपने भविष्य का आकलन कर सकते हैं.

New Year 2025 Prediction: नववर्ष के पहले दिन दिख जाएं ये 5 शुभ चीजें, समझ लें मां लक्ष्मी की बरसने वाली है कृपा; साल भर खेलेंगे नोटों से

New Year 2025 Auspicious Sign: नए साल का आगमन बस कुछ दिनों की ही बात है. इसके बाद पूरी दुनिया वर्ष 2025 में प्रवेश कर जाएगी. सभी लोगों को उम्मीद है कि नए साल उनके लिए और शुभ साबित हो और बहुत सारी खुशियां लेकर आए. नया साल आपके लिए कितना लकी रहेगा, यह तो कोई निश्चित रूप से नहीं बता सकता. फिर भी कई ज्योतिष संकेत ऐसे होते हैं, जो आपको आने वर्ष के बारे में इशारा कर जाते हैं. आइए साल के पहले दिन यानी 1 जनवरी को दिखने वाले ऐसे 5 संकेतों के बारे में जानते हैं. 

पूजा-पाठ या हवन होते दिखना

अगर आपको घर से निकलने के बाद किसी मंदिर में पूजा-पाठ या हवन होते नजर आए तो यह बेहद शुभ माना जाता है. इसका अर्थ ये होता है कि भगवान आपसे प्रसन्न हैं और आने वाले वक्त में आप पर उनकी जमकर कृपा बरसने वाली है. आप जो भी काम करेंगे, उसमें आपको सफलता मिलेगी. 

सफेद फूल या हाथी का नजर आना

यदि आपको सुबह-सुबह सफेद फूल या हाथी नजर आए तो इसे खुशहाली का संकेत माना जाता है. कहते हैं कि मां लक्ष्मी इनके जरिए संकेत दे रही होती हैं कि वे आपके घर वास करने के लिए आ रही हैं और आपके भाग्य के द्वार खुलने का वक्त अब आ गया है. 

घर पर किसी पक्षी का घोंसला दिखना

नए साल के पहले ही दिन अगर आपको अपने घर पर किसी पक्षी का घोसला नजर आ जाए तो यह भगवान का एक सकारात्मक संकेत होता है. यह इस बात का इशारा होता है कि अब आपके अच्छे दिन आने वाले हैं. ऐसे में उस घोंसले को घर से हटाने की जगह किसी सुरक्षित जगह रख देना चाहिए. 

साल के पहले दिन इन ध्वनियों का सुनना

ज्योतिष शास्त्रियों के मुताबिक, नए साल के पहले दिन अगर आपकी आंख मंदिर की घंटी या शंख ध्वनि के साथ खुलती है तो यह बेहद सुभ संकेत माना जाता है. चिड़ियों की चहचहाहट भी ऐसी ही मधुर आवाज है, जो आपके नववर्ष के शुभ होने का संदेश लेकर आती है. 

सपने में ये चीजें दिखाई देना

अगर आपको 31 दिसंबर की रात सोते समय सपने में सोने-चांदी या धन के भंडार दिखाई दें तो यह नए साल में सुख-समृद्धि के आने का संकेत माना जाता है. यह इस बात का भी इशारा होता है कि अब आप सिंगल से डबल हो सकते हैं और आपको मनचाहा जीवनसाथी मिल सकता है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news