Griha Pravesh Shubh Muhurat 2025 Dates: अगर आपका नया घर बन गया है या आपने नया फ्लैट लिया है और अब गृह प्रवेश की सोच रहे हैं तो आज हम आपको वर्ष 2025 की शुभ मुहूर्त तिथियों के बारे में बताने जा रहे हैं.
Trending Photos
Griha Pravesh Shubh Muhurat 2025 Dates List: प्रत्येक व्यक्ति का सपना होता है कि वह जीवन में अपने सपनों का खूबसूरत सा घर बनाए और फिर शुभ मुहूर्त में गृह प्रवेश करे. इसके लिए वह जीवनभर मेहनत करता है. मान्यता है कि शुभ तिथि और मुहूर्त में किया गया गृह प्रवेश परिवार के लिए बहुत शुभ रहता है और उसमें रहने वाले परिवार के सभी सदस्यों को जीवन के सारे सुख-वैभव हासिल होते हैं. शुभ मुहूर्त में प्रवेश से आप वास्तु दोष से भी बच जाते हैं. अगर आप भी अपने नए बने घर या फ्लैट में प्रवेश की तैयारी कर रहे हैं तो हम आपको अगले साल के शुभ मुहूर्तों के बारे में बता देते हैं, जिसे पढ़कर आप अपना प्लान कर सकते हैं.
नववर्ष 2025 में गृह प्रवेश की शुभ तिथियां
जनवरी 2025
आप जनवरी 2025 में 15, 20, 24, 27 और 31 जनवरी को गृह प्रवेश कर सकते हैं. इन सभी तिथियों पर शुभ मुहूर्त उपलब्ध हैं, जिससे आपको लाभ होगा.
फ़रवरी 2025
फरवरी 2025 में 3, 7, 8, 10, 15, 17, 19 और 26 फरवरी पर शुभ मुहूर्त है. आप इन दिनों में भी गृह प्रवेश का प्लान कर सकते हैं.
मार्च 2025
मार्च में 6 और 10 मार्च की तिथियां शुभ हैं. आप मार्च में भी गृह प्रवेश कर सकते हैं.
मई 2025
मई 2025 में गृह प्रवेश के लिए मात्र 14 मई की शुभ तिथि उपलब्ध है. गर्मियों में आप इस दिन गृह प्रवेश कर सकते हैं.
जून 2025
जून 2025 में भी आपको गृह प्रवेश के लिए बस एक ही शुभ मुहूर्त मिलेगा. आप 25 जून को नए घर में एंट्री कर सकते हैं.
अक्टूबर 2025
अक्टूबर 2025 में आप गृह प्रवेश 1 अक्टूबर को कर सकते हैं. उस महीने यही शुभ तिथि मिल रही है.
इन तिथियों पर भी कर सकते हैं गृह प्रवेश
ज्योतिष शास्त्रियों के अनुसार, उपरोक्त शुभ तिथियों के अलावा भी महीने में कुछ दिन ऐसे आते हैं, जिन्हें गृह प्रवेश के लिए शुभ माना जाता है. इनमें एकादशी, द्वादशी और त्रयोदशी शामिल हैं. आप इनमें से किसी तिथि को भी गृह प्रवेश कर सकते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)