Montly Rashifal 2023: कन्या राशि के लोग अपनी पूरी क्षमता का प्रदर्शन कर सामने वाले के दांत खट्टे करने की क्षमता रखते हैं, बस करने की जरूरत है. आप अपने कार्य के प्रति पॉजिटिव रहें, तभी तो अपने ऑफिस में विजय पताका फहरा सकेंगे. कार्यस्थल के लिए यात्रा करने की स्थिति बनती है तो अपनी सुरक्षा का ध्यान रखते हुए सभी नियमों का पालन करना चाहिए. कर्मक्षेत्र में प्रबंधन क्षमता को लेकर काफी अनुशासित रहना चाहिए, क्योंकि इसका सीधा असर प्रमोशन पर पड़ेगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यदि आपके व्यवसाय में पार्टनर आपके भाई ही हैं तो उनकी मदद से आपको अच्छा लाभ प्राप्त होगा. केमिकल के सामान का व्यापार करने वालों को अग्नि से संबंधित चीजों के प्रति अलर्ट रहना चाहिए. टैक्स के मामले में सावधानी बरतें, अन्यथा अर्थदंड भी भुगतना पड़ सकता है. क्रोध और जल्दबाजी की बजाय का धैर्य रखें और व्यवहार पर भी नियंत्रण रखना होगा. 


युवा वर्ग करियर को लेकर अपने सीनियर्स से राय लें, महत्वपूर्ण सुझाव मिलेगा जो आपके काम का होगा. गणित के विद्यार्थियों को इस सप्ताह अभ्यास पर ध्यान देना चाहिए. क्वेश्चन के सॉल्यूशन निकालने की प्रैक्टिस करें. जो विद्यार्थी कमजोर विषयों को लेकर ट्यूशन के बारे में सोच रहे हैं तो उन्हें इस काम में देरी नहीं करनी चाहिए. आसपास के लोगों से कम्युनिकेशन में मधुरता रखें. 


परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर गणपति जी की आराधना और गुणगान करना चाहिए, परिवार की प्रगति होगी. परिवार में आपकी संतान की एक मुस्कान आपकी सभी समस्याओं को दूर कर देगी और आप भी प्रसन्नचित्त हो जाएंगे. घर  के महत्वपूर्ण निर्णयों में सक्रिय भूमिका निभाने का मौका मिल सकता है. संतान कई दिनों से बीमार है तो उसका ध्यान रखें, डॉक्टर से चिकित्सा कराएं. 


जिन लोगों को एलर्जी की समस्या है वह घर पर रहकर ही अपने सारे काम निपटाने की कोशिश करें, घर के बाहर निकलने से बचें. शरीर को लचीला और ऊर्जावान बनाने की दिशा में लगातार कार्य करते रहें, कोशिश करने पर ही सफलता मिलेगी. मिर्च मसाले का सेवन कर रहे हैं तो उसे कम कर दें अन्यथा पेट संबंधित दिक्कत हो सकती है. पुरानी बीमारियां फिर से उभरने के आसार हैं इसलिए पूरी एहतियात बरतने की जरूरत है.
 


Horoscope Weekly: इस हफ्ते आपके हित में बनेंगी परिस्थितियां, तरक्की-इंक्रीमेंट के बन रहे हैं योग
Masik Rashifal 2023: संस्थान में मिलेगी तरक्की, बड़े पोस्ट पर होगा प्रमोशन; जानें मासिक राशिफल