Kartik Purnima Rules: हिंदू धर्म में कार्तिक महीने का खास महत्व है. इस साल कार्तिक पूर्णिमा 8 नवंबर के दिन है. इस दिन को देव दीपावली के नाम से भी जाना जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन गंगा स्नान के बाद पूजा करने से लोगों की कई मनोकामनाएं पूरी हो जाती है. शास्त्रों के अनुसार कार्तिक पूर्णिमा के दिन मां लक्ष्मी की अपने भक्तों पर खास कृपा होती है. शास्त्रों के जानकारों की मानें तो इस दिन कुछ उपाय करने से आर्थिक दिक्कतों से छुटकारा मिलता है और घर में रुपये पैसे से जुड़ी दिक्कतें दूर हो जाती हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कार्तिक पूर्णिमा के दिन करें ये काम


1. शास्त्रों के जानकार बताते हैं कि इस दिन गंगा नदी में स्नान करने से तकदीर से दुखों नाश होता है.याद रहे स्नान के बाद गरीबों को दान जरूर दें ऐसा करने से आप निरोग रहेंगे और भविष्य में आने वाली विपत्तियां अपना मार्ग बदल लेंगी.


2. कार्तिक पूर्णिमा के दिन मां लक्ष्मी का अपने भक्तों पर खास आशीर्वाद होता है. इस दिन घर के मुख्य द्वार पर हल्दी और पानी से स्वास्तिक बनाकर आम के पत्तों से दरवाजे को सजाएं. ऐसा करने से माता लक्ष्मी का घर में आगमन होता है और आर्थिक दिक्कतों से आजादी मिलती है. 


3. अगर घर में तुलसी का पौधा है तो इस दिन उसके पास दीया जलाना न भूलें. ऐसा करने से घर में सुख-समृध्दि आती है और गृह कलेशों से मुक्ति मिलती है. शास्त्रों के जानकार बताते हैं कि इस दिन शिव लिंग पर दूध, दही, घी, शहद और गंगा जल से बना पंचामृत जरूर चढ़ाने से भगवान शिव की कृपा पूरे परिवार पर होती है.


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)


अपनी निःशुल्क कुंडली पाने के लिए यहाँ तुरंत क्लिक करें