Egg Price: अंडे की कीमतों ने तोड़ा रिकॉर्ड, 2000 की एक क्रेट, फिर भी बाजार से गायब; वजह है कुछ ऐसी
Advertisement
trendingNow12595897

Egg Price: अंडे की कीमतों ने तोड़ा रिकॉर्ड, 2000 की एक क्रेट, फिर भी बाजार से गायब; वजह है कुछ ऐसी

US News: यूएसडीए एएमएस ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि देश भर के रिटेल बाजारों के ग्रॉसरी स्टोर्स में रिकॉर्ड तोड़ कीमतों पर अंडे ब‍िक रहे हैं. यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के अनुसार 6 जनवरी तक 50 अमेरिकी राज्यों में 130 मिलियन से अधिक पोल्ट्री को प्रभावित किया है.

Egg Price: अंडे की कीमतों ने तोड़ा रिकॉर्ड, 2000 की एक क्रेट, फिर भी बाजार से गायब; वजह है कुछ ऐसी

Egg price today: ठंड के सीजन में कहीं 8 तो कहीं 9 रुपये में मिल रहे एक अंडे की कीमतों में आग (eggs rate today) लग गई है. खासकर आज की तारीख में अमेरिका (US) में एक क्रेड अंडे का भाव जानकर आप दंग रह जाएंगे. दरअसल 2024 की तुलना में सुपरपावर यानी पूरे अमेरिका में अंडों की कीमतों में भारी उछाल (Egg price hike) आया है. अंडों की कीमतों में 38 फीसदी की भारी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. 

आज का भाव

यूएसए टुडे की और से गुरुवार को प्रकाशि‍त खबर के अनुसार अंडों की कीमतों में प्रत‍ि दर्जन औसतन 3.65 डॉलर की बढ़ोतरी हुई है. यूनाइटेड स्टेट्स डिपार्टमेंट ऑफ एग्रीकल्चर (यूएसडीए) और एग्रीकल्चरल मार्केटिंग सर्विस (एएमएस) के अनुसार, 3 जनवरी तक न्यूयॉर्क में बड़े अंडों के एक कार्टन का थोक मूल्य बढ़कर 6.06 डॉलर प्रति दर्जन हो गया, जबकि मिडवेस्ट क्षेत्र में कीमतें 5.75 डॉलर और कैलिफ़ोर्निया में 8.97 डॉलर तक पहुंच गईं.

fallback

बाजार से गायब अंडे

समाचार एजेंसी श‍िन्‍हुआ ने बताया कि कई अन्‍य जगहों पर अंडे पूरे तरह बाजार से गायब दिखें. रिपोर्ट में कहा गया, 'बर्ड फ्लू प्रकोप के प्रकोप को कम होने में कितना समय ल‍गेगा यह कहना अभी थोड़ा मुश्किल हो सकता है.' देश में अंडों की वर्तमान समस्या का सबसे स्पष्ट कारण पैथोजेनिक एवियन इन्फ्लूएंजा या बर्ड फ्लू का प्रकोप है.

ये भी पढ़ें- सबसे सस्ता काजू-बादाम कहां मिलता है? आज के बाद मत पूछना! सेहत से हो रहा खतरनाक खिलवाड़ 

लाखों की तादाद में मारे जा रहे मुर्गे-मुर्गियां

यूएसडीए एएमएस ने तीन जनवरी की रिपोर्ट में कहा कि देश भर के रिटेल बाजारों के ग्रॉसरी स्टोर्स में रिकॉर्ड तोड़ कीमतों पर अंडे ब‍िक रहे हैं. यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के अनुसार 6 जनवरी तक इस वायरस ने जनवरी 2022 से 50 अमेरिकी राज्यों में 130 मिलियन से अधिक पोल्ट्री को प्रभावित किया है. देश में बड़े पैमाने पर संक्रमित पक्षियों को मारा जा रहा है और कभी-कभी एक ही स्थान पर लाखों की संख्या में पक्षी मारे जा रहे हैं.

Egg Price in Delhi: दिल्ली में क्या है भाव?

सर्द‍ियों में अंडे की ड‍िमांड बढ़ने से हर साल इसके रेट में इजाफा होता है. इस बार कहा जा रहा है क‍ि बांग्‍लादेश के ल‍िये न‍िर्यात बढ़ने का असर भी अंडों की कीमत पर देखा गया है. कुछ बाजार में इसकी कीमत में 25 फीसदी तक का इजाफा हुआ है.अंडे का थोक में रेट 6.5 रुपये के आस पास बना हुआ है. फेडरेशन के महासचिव मदन मोहन मैती ने कुछ दिन पहले कहा था कि अंडे की कीमतें देशभर में बढ़ी है. हालांकि, खुदरा कीमतें 7.5 रुपये प्रति अंडा से अधिक नहीं होनी चाहिए, फिर भी दिल्ली-एनसीआर खासकर नोएडा में 9 रुपये तक का एक कच्चा अंडा मिल रहा है. वहीं बॉयल अंडे का रेट रेहड़ी वालों की दुकान में 10 रुपये तक पहुंच गया है.

Trending news