Karwa Chauth 2022 Confirm Date: अखंड सौभाग्य पाने के लिए सुहागिनें करवा चौथ का व्रत रखती हैं. महिलाएं पूरे दिन निर्जला व्रत रखती हैं और देवी पार्वती से पति की लंबी उम्र की प्रार्थना करती हैं. करवा चौथ का व्रत कार्तिक माह के कृष्‍ण पक्ष की चतुर्थी को रखा जाता है. इस साल चतुर्थी तिथि 2 दिन 13 और 14 अक्‍टूबर को पड़ रही है. इस कारण करवा चौथ का व्रत रखने को लेकर लोगों में खासी संशय की स्थिति है कि करवा चौथ का व्रत कब रखा जाएगा? या करवा चौथ व्रत रखने की सही तारीख क्‍या है? 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कब है करवा चौथ व्रत 2022


हिंदू पंचांग के अनुसार इस साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि 13 अक्टूबर की रात 1 बजकर 59 मिनट से शुरू होगी और 14 अक्टूबर की तड़के सुबह 3 बजकर 8 मिनट पर समाप्त होगी. ऐसे में उदयातिथि के नियमानुसार करवा चौथ का व्रत 13 अक्टूबर को ही रखा जाना चाहिए. इसके अलावा इस वर्ष चतुर्थी तिथि में चंद्रोदयव्यापिनी मुहूर्त 13 अक्टूबर 2022 को ही बन रहा है. इस लिए भी करवा चौथ का व्रत इसी दिन रखना चाहिए. 


करवा चौथ व्रत पूजा का शुभ मुहूर्त


करवा चौथ पूजा का शुभ मुहूर्त 13 अक्‍टूबर की शाम 5 बजकर 54 मिनट से शाम 7 बजकर 9 मिनट तक करीब 1 घण्टा 15 मिनट तक रहेगा. साथ ही करवा चौथ व्रत का समय सुबह 6 बजकर 20 मिनट से रात 8 बजकर 9 मिनट तक करीब 13 घंटे 49 मिनट का रहेगा. साथ ही करवा चौथ के दिन चंद्रोदय का समय 8 बजकर 9 मिनट का है. करवा चौथ के दिन सुहागिन महिलाएं लाल जोड़ा पहनकर सोलह श्रृंगार करती हैं, हाथों में मेहंदी सजाती हैं. रात में चंद्र देव को अर्ध्‍य देने के बाद पति के हाथ से पानी पीकर व्रत खोलती हैं.  


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)


अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें