Ketu Gochar 2023 ka Asar: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में राहु और केतु को छाया ग्रह माना गया है. ये दोनों क्रूर ग्रह कहे जाते हैं, जो एक राशि में लगभग डेढ़ वर्ष तक विराजमान रहते हैं. केतु ग्रह अब तक शुक्र के स्वामित्व वाली तुला राशि में विचरण कर रहा है. अगले महीने यानी 30 अक्टूबर को वह सूर्य के स्वामित्व वाली सिंह राशि में प्रवेश कर जाएगा. इसके बाद करीब डेढ़ साल तक वह इसी राशि में रहेगा. केतु के इस गोचर से 3 राशियों की जिंदगी में भारी संकट शुरू होने वाले हैं. उनके घर पर बीमारियों का वास रहेगा. पैसे- रुपये से वे परेशान रहेंगे. अज्ञात शक्तियां उन्हें परेशान करती रहेंगी. केतु का यह प्रकोप खत्म तो नहीं किया जा सकता लेकिन कुछ विशेष उपायों के जरिए इसे कम जरूर किया जा सकता है. आइए जानते हैं कि वे 3 राशियां कौन सी हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वृषभ राशि 


केतु ग्रह का गोचर (Ketu Gochar 2023) आपके प्रेम संबंधों में तनाव का कारण बन सकता है. यह आपके रिश्ते को तोड़कर भी रख सकता है. विवाहित जातकों को संतान से संबंधित चिंताओं का सामना करना पड़ सकता है. उनकी संतान की सेहत खराब हो सकती है. महिलाओं को कई नई बीमारियां परेशान कर सकती हैं. एक बार में बीमारी पकड़ में न आने पर दो- तीन डॉक्टरों को दिखाना पड़ सकता है. उपाय के लिए प्रत्येक रविवार किसी ज़रूरतमंद को भूरे रंग के वस्त्र दान करें.


कर्क राशि 


केतु का गोचर (Ketu Gochar 2023) आपके घर में कलह लेकर आ रहा है. भाई-बहनों के साथ आपकी कहासुनी के आसार हैं, जिससे घर में तनाव रहेगा. छोटी-छोटी बातों पर आंतरिक कलह मानसिक तनाव का कारण बन सकता है. कारोबार में आपको नुकसान हो सकता है. कर्ज चुकाने में आप खुद को असहाय महसूस करेंगे. आप किसी गंभीर चिंतन पर आगे बढ़ सकते हैं. उपाय के लिए प्रत्येक मंगलवार को मंदिर में तिकोना लाल झंडा दान करें.


तुला राशि 


केतु गोचर (Ketu Gochar 2023) से आपके दांपत्य जीवन में तनाव बढ़ सकता है. हालात को सही ढंग से न संभालने पर आपके दांपत्य जीवन में अलगाव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है. तनाव की वजह से आप लोगों से मिलना जुलना कम पसंद करेंगे. अप्रत्याशित रूप से होने वाले खर्चे आपके ऊपर दबाव डालेंगे. आपको न चाहते हुए कई ऐसे खर्चे करने होंगे, जिससे आप आर्थिक संकट में फंस जाएंगे. स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याएं आपको परेशान कर सकती हैं. उपाय के लिए आप अपने बटुए में चांदी का एक ठोस टुकड़ा रखना शुरू करें.


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)