भारत को मिला युवराज सिंह जैसा धाकड़ बल्लेबाज! बचपन के कोच ने बताया क्यों है सबसे यूनिक टैलेंट
Advertisement
trendingNow12517868

भारत को मिला युवराज सिंह जैसा धाकड़ बल्लेबाज! बचपन के कोच ने बताया क्यों है सबसे यूनिक टैलेंट

भारत को युवराज सिंह जैसा एक खूंखार बल्लेबाज मिल गया है, जो उसे अकेले दम पर मैच जिताने का दम रखता है. 22 साल के बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ चार मैचों की टी20 सीरीज में दिखाया कि वह कितने खतरनाक बल्लेबाज हैं.

भारत को मिला युवराज सिंह जैसा धाकड़ बल्लेबाज! बचपन के कोच ने बताया क्यों है सबसे यूनिक टैलेंट

भारत को युवराज सिंह जैसा एक खूंखार बल्लेबाज मिल गया है, जो उसे अकेले दम पर मैच जिताने का दम रखता है. 22 साल के बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ चार मैचों की टी20 सीरीज में दिखाया कि वह कितने खतरनाक बल्लेबाज हैं. तिलक वर्मा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ चार मैचों की टी20 सीरीज में 140.00 की औसत और 198.58 के स्ट्राइक रेट से 4 मैचों में कुल 280 रन कूट दिए. तिलक वर्मा ने इस सीरीज में 21 चौके और 20 छक्के उड़ाए. तिलक वर्मा को उसके शानदार प्रदर्शन के लिए 'मैन ऑफ द सीरीज' चुना गया.

भारत को मिला युवराज सिंह जैसा एक खूंखार बल्लेबाज

तिलक वर्मा की बैटिंग में भारत के दिग्गज क्रिकेटर युवराज सिंह की झलक देखने को मिलती है. तिलक वर्मा के बचपन के कोच ने खुलासा किया कि आखिर क्यों वह सबसे यूनिक टैलेंट हैं. तिलक वर्मा के बचपन के कोच सलाम बयाश ने कहा, ‘जब उसने (तिलक वर्मा) मेरी अकादमी में ट्रेनिंग शुरू की, तो हमने उसे कभी भी ऐसे शॉट खेलने के लिए मोटिवेट नहीं किया. मेरा मानना है कि एक बल्लेबाज को सभी मॉडर्न शॉट खेलने से पहले अपनी ट्रेडिशनल टेक्निक में सुधार करना चाहिए.’

मैदान की हर दिशा में शॉट खेलने की सीख

तिलक वर्मा ने पिछले साल वेस्टइंडीज के खिलाफ जब शीर्ष स्तर पर क्रिकेट खेलना शुरू किया तो उन्हें यह बात समझने में देर नहीं लगी कि खासकर टी20 प्रारूप में सफलता के लिए उन्हें अपनी बल्लेबाजी में नए आयाम जोड़ने होंगे. तिलक वर्मा को मुंबई इंडियंस की टीम में सूर्यकुमार यादव के साथ खेलने का फायदा हुआ. इससे उन्हें मैदान की हर दिशा में शॉट खेलने की सीख मिली.

बचपन के कोच ने खोला तिलक वर्मा का राज

तिलक वर्मा के बचपन के कोच सलाम बयाश ने कहा, ‘उनमें हमेशा आत्मविश्वास और टैलेंट था. यह बस इन शॉट का अभ्यास कर महारथ हासिल करने के बारे में था ताकि वह वास्तविक मैच की परिस्थिति में ऐसा लगातार कर सके. कलाई की चोट से उबरने के बाद उन्होंने नेट सेशन में काफी पसीना बहाया. आईपीएल के दौरान और उसके बाद उन्होंने इस तरह की शॉट का पूरा अभ्यास किया.’ सलाम बयाश ने कहा, ‘उन्होंने इस दौरान अपनी शॉट में ताकत जोड़ने की कोशिश की और वह ऐसा करने में सफल रहे.'

तिलक वर्मा ने 10 छक्के जड़े

तिलक वर्मा की बल्लेबाजी में शुक्रवार को ताकत का पूरा इस्तेमाल दिखा जिससे उन्होंने 47 गेंद की पारी में 10 छक्के जड़ नाबाद शतकीय पारी खेली. दूसरी ओर सहजता से छक्के लगाने के लिए जाने जाने वाले संजू सैमसन ने 56 गेंद की नाबाद शतकीय पारी में उनसे एक कम 9 छक्के जड़े. तिलक वर्मा की सफलता का श्रेय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव को जाता है, जिन्होंने इस बल्लेबाज को तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी के लिए भेजने का फैसला किया.

क्रिस गेल और एबी डिविलियर्स जैसे दिग्गजों की लिस्ट में शामिल

सलाम बयाश ने तिलक को बल्लेबाजी क्रम पर ऊपर भेजे जाने का समर्थन करते हुए कहा, ‘यह उसके लिए अच्छा है. इस क्रम पर उसे चौथे या पांचवें क्रम के मुकाबले अधिक गेंदों का सामना करने करने का मौका मिलेगा.' इस शतक के साथ ही तिलक वांडरर्स के मैदान पर तीन अंकों का स्कोर बनाने के मामले में क्रिस गेल और एबी डिविलियर्स जैसे दिग्गजों की सूची में शामिल हो गए. तिलक ने कहा, ‘मैंने कभी नहीं सोचा था कि इतने बड़े दिग्गजों के साथ मेरा नाम जुड़ने जा रहा है. मैं बचपन में इन खिलाड़ियों को टेलीविजन पर देखा करता था. यह वास्तव में मेरे लिए प्रेरणादायक है.’

Trending news