Ketu Gochar 2023: केतु की वक्री चाल करेगी कमाल, इन तीन राशियों पर बरसेगा छप्परफाड़ धन
Ketu Rashi Parivartan 2023: फिलहाल केतु तुला राशि में हैं और अक्टूबर में वह कन्या राशि में चले जाएंगे. ज्योतिष शास्त्र कहता है कि कुंडली के जिस भाव में केतु होता है, वह उस भाव के स्वामी के मुताबिक ही फल देता है.
Ketu Transit 2023: ज्योतिष शास्त्र में केतु को पापी ग्रह माना जाता है. यह हमेशा उलटी चाल चलते हैं. यानी जब वह राशि परिवर्तन करते हैं तो मौजूदा राशि से पिछली राशि में विराजमान होते हैं. फिलहाल केतु तुला राशि में हैं और अक्टूबर में वह कन्या राशि में चले जाएंगे. ज्योतिष शास्त्र कहता है कि कुंडली के जिस भाव में केतु होता है, वह उस भाव के स्वामी के मुताबिक ही फल देता है.
कर्मप्रधान ग्रह माने जाने वाला केतु अच्छे और बुरे दोनों ही तरह के कामों का प्रतिनिधित्व करता है. केतु के राशि बदलने का असर न सिर्फ धरती बल्कि सभी 12 राशियों पर देखने को मिलेगा. लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं, जिनके लिए कारोबार-करियर और धनलाभ के योग बन रहे हैं. अब जानिए कौन हैं वो लकी राशियां.
वृष राशि
कन्या राशि में केतु के गोचर से वृष राशि वालों को खूब सफलता मिलेगी. इस राशि की गोचर कुंडली के पंचम भाव में केतु विराजमान होंगे. इस अवधि के दौरान आपको अचानक आर्थिक लाभ होने के योग हैं. इसके अलावा सेहत दुरुस्त रहेगी और मानसिक तनाव भी दूर हो जाएगा. लव लाइफ में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है. पैसे कमाने की कोशिशें सफल रहेंगी और आर्थिक पक्ष मजबूत होगा.
सिंह राशि
सिंह राशि के लिए भी केतु का गोचर बेहद लकी साबित होगा. केतु का गोचर आपकी कुंडली के दूसरे भाव में होने जा रहा है. अगर कहीं पैसा फंसा हुआ है तो वह वापस मिल सकता है. इस अवधि में तमाम ख्वाहिशें पूरी होंगी और रिश्तों में सुधार आएगा. समाज में आपकी इज्जत बढ़ेगी. अपनी वाणी से आप लोगों को प्रभावित करेंगे. धन हासिल करने की कोशिशें सफल होंगी.
धनु राशि
धनु राशि वालों के लिए केतु का कन्या राशि में गोचर फलदायी सिद्ध हो सकता है. केतु का गोचर आपके कर्म भाव में होने जा रहा है. लिहाजा कारोबार और नौकरी में आपको शानदार सफलता मिलने के आसार हैं. इतना ही नहीं, करियर में भी नई ऊंचाइयां छू सकते हैं. नौकरी करने वालों को नए मौके मिल सकते हैं. इसके अलावा कारोबार में ऊपर उठने के योग हैं. आपके वर्कप्लेस में विस्तार हो सकता है. पैसों की कोई कमी नहीं रह जाएगी. पिता से सहयोग प्राप्त करेंगे.