Zodiac Personality: राशि चक्र की सभी 12 राशियों में जन्मे लोगों का गुण स्वभाव और व्यवहार अलग-अलग होता है, साथ ही अन्य ग्रहों की स्थितियों पर भी निर्भर करता है. राशि और नक्षत्र से व्यक्ति का स्वभाव, विशेषताएं बहुत हद तक पता चल जाती है तो आइए जानते हैं- तुला, वृश्चिक और धनु राशि के लोगों के और जीवन के विषय में.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तुला- तुला राशि के व्यक्ति सामाजिक, न्यायप्रिय, और संतुलित होते हैं. यह  विश्वास करते हैं कि सभी लोगों को समान अवसर मिलना चाहिए, और वह अक्सर दूसरों की देखभाल करने के लिए अपने आप को खो देते हैं. तुला राशि वाले शांति और सुंदरता की प्रशंसा करते हैं, स्वयं को कला और कैलकुलेशन से जुड़े विषयों को लगातार गहराई से समझते रहते हैं. यह बहुत ही समझदार होते हैं और किसी भी मामले को समझने के बाद ही अपने विचार व्यक्त करते हैं. आचरण में भी यह सभ्य और शिष्ट रहते हैं. किसी के साथ अन्याय का व्यवहार इन्हें नहीं पसंद आता है और यह ऐसा होता देख चुप नहीं रहते हैं. संबंधों को खूब महत्व देते हैं. किसी भी मामले में यह निर्णय चाहते हैं ताकि भविष्य में खुश रह सकें.


वृश्चिक- वृश्चिक राशि के लोग गहन, जज्बाती और अत्यंत स्पष्टवादी होते हैं. किसी भी मामले में यह अपने स्पष्ट विचार ही व्यक्त करते हैं भले ही सामने वाला कुछ नाराज भी हो जाए. यह बहुत ही गहरे और कठिनाई वाले सत्य की खोज में होते हैं. इसी कारण सच्चाई और ईमानदारी की सराहना करते हैं. साहसी, आत्मविश्वासी, और संवेदनशील होने के कारण इनकी सराहना होती है. संघर्ष के समय बहुत उत्साही हो जाते हैं और अपने लक्ष्य को पाने के लिए संकल्पित रहते हैं. भावनाओं को समझने की क्षमता दूसरों के मुकाबले इनमें अधिक होती है, इसलिए इन्हें सदैव इसे कंट्रोल करने के लिए जागरूक रहना चाहिए ताकि भावना में बहकर कुछ गलत कदम न उठ जाएं. 


धनु- धनु राशि वाले मन के मालिक होते हैं. इन्हें खुद के लिए गए फैसलों पर विश्वास होता है. मेहनत में दूसरों की तुलना में अधिक धैर्यवान होकर कार्य करने की क्षमता रखते है. यह उत्साही, और बाहर जाने को तैयार रहते हैं. ज्ञान प्राप्त करने, कुछ नया सीखने, और डेवलपमेंट के प्रति उत्सुक रहते हैं. इन्हें अक्सर जीवन के विभिन्न पहलुओं में धार्मिक या आध्यात्मिक मायने ढूंढने में प्रसन्नता का आभास होता है. इन लक्ष्यों को पाने के लिए यह लगातार कोशिश करते रहते हैं और पा कर ही दम लेते हैं. इन लोगों को धैर्य और अपनी संस्कृति सभ्यता के बीच संतुलन बनाए रखना चाहिए.