Yamuna Expressway: यमुना एक्सप्रेसवे पर घटने वाली है गाड़ियों की रफ्तार, जानें क्या होगी नई स्पीड लिमिट
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2537580

Yamuna Expressway: यमुना एक्सप्रेसवे पर घटने वाली है गाड़ियों की रफ्तार, जानें क्या होगी नई स्पीड लिमिट

यमुना एक्सप्रेसवे पर कोहरे के चलते वाहनों की स्पीड लिमिट में बदलाव करने की तैयारी की जा रही है. यह बदलाव 15 दिसंबर से लागू होगा. कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम हो जाती है, जिससे वाहन चलाना कठिन हो जाता है.

Yamuna Expressway: यमुना एक्सप्रेसवे पर घटने वाली है गाड़ियों की रफ्तार, जानें क्या होगी नई स्पीड लिमिट

Yamuna Expressway: यमुना एक्सप्रेसवे पर कोहरे के चलते वाहनों की स्पीड लिमिट में बदलाव करने की तैयारी की जा रही है. यह बदलाव 15 दिसंबर से लागू होगा. कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम हो जाती है, जिससे वाहन चलाना कठिन हो जाता है. इसलिए, स्पीड लिमिट को घटाने का निर्णय लिया गया है. 

नई स्पीड लिमिट और जुर्माना
बदली हुई स्पीड लिमिट के अनुसार, हल्के वाहनों की अधिकतम गति 100 किलोमीटर प्रति घंटा से घटाकर 75 किलोमीटर प्रति घंटा की जाएगी, जबकि भारी वाहनों के लिए यह सीमा 80 किलोमीटर प्रति घंटा से घटाकर 60 किलोमीटर प्रति घंटा कर दी जाएगी. उल्लंघन करने पर हल्के वाहनों पर 2,000 रुपये और भारी वाहनों पर 4,000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा.ॉ

ये भी पढ़ें: पुलिसकर्मी को धक्का देकर थाने की बिल्डिंग से कूदा आरोपी, इलाज के दौरान हुई मौत

दुर्घटनाओं से बचाव के उपाय
सर्दियों में कोहरा और ठंड के कारण सड़कों पर फिसलन बढ़ जाती है, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका रहती है. यमुना विकास प्राधिकरण ने इस संबंध में पत्र तैयार किया है, जिसे एक्सप्रेसवे प्रबंधन को जारी किया जाएगा. इसके अलावा, ओवरलोड वाहनों पर नकेल कसने के लिए टीमें तैनात की गई हैं.

सुरक्षा के लिए अतिरिक्त कदम
ग्रेटर नोएडा से आगरा तक 165 किलोमीटर लंबे यमुना एक्सप्रेसवे पर दुर्घटनाओं के समय घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए समय सारिणी और फोन नंबरों का आदान-प्रदान किया गया है. इसके साथ ही, एक्सप्रेसवे पर पेट्रोलिंग गाड़ियों की संख्या भी बढ़ाई गई है.

Trending news