Chandra Grahan Date Time in India: शरद पूर्णिमा के दिन साल का आखिरी चंद्रग्रहण आज (28 अक्टूबर) लगने जा रहा है, जो भारत में भी दिखाई देगा. चंद्रग्रहण रात में 1:05 बजे से शुरू होगा और रात 2:24 बजे तक रहेगा. हालांकि, 9 घंटे पहले यानी शाम 4.05 बजे से ही ग्रहण का सूतक शुरू हो जाएगा और इस दौरान मंदिर के पट बंद रहेंगे. अलग-अलग शहरों में चंद्रोदय का समय अलग-अलग होगा और इस वजह से ग्रहण का समय भी अलग हो सकता है. क्या आप जानते हैं कि आपके शहर में कब से कब तक चंद्रग्रहण लगेगा. चलिए आपको बताते हैं कि दिल्ली, मुंबई, लखनऊ और पटना समेत अन्य शहरों में चंद्रग्रहण किस समय दिखाई देगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत में चंद्रग्रहण का समय?


भारत में ग्रहण (Chandra Grahan in India) करीब 1 घंटे 18 मिनट का होगा और आज (28 अक्टूबर) रात 1.05 बजे से शुरू होगा, जबकि रात 2.24 बजे समाप्त होगा. चंद्रग्रहण का का मध्यकाल रात 1.44 बजे होगा, जब चंद्रग्रहण का प्रभाव सबसे ज्यादा रहेगा.


किस शहर में कब दिखाई देगा ग्रहण


शहर चंद्रोदय का समय चंद्रग्रहण शुरू होने का समय चंद्रग्रहण खत्म होने का समय
दिल्ली शाम 4.05 बजे रात 1.06 बजे रात 2.24 बजे
मुंबई शाम 4.57 बजे रात 1.06 बजे रात 2.24 बजे
लखनऊ शाम 4.31 बजे रात 1.06 बजे रात 2.24 बजे
पटना शाम 4.14 बजे रात 1.06 बजे रात 2.24 बजे
भोपाल शाम 4.47 बजे रात 1.06 बजे रात 2.24 बजे
कलकत्ता शाम 4.02 बजे रात 1.06 बजे रात 2.24 बजे
रांची शाम 4.15 बजे रात 1.06 बजे रात 2.24 बजे
इंदौर शाम 4.53 बजे रात 1.06 बजे रात 2.24 बजे
नोएडा शाम 4.05 बजे रात 1.06 बजे रात 2.24 बजे

चंद्रग्रहण के दौरान क्या ना करें


चंद्रग्रहण के दौरान खाना बनाने, खाने के अलावा पूजा-पाठ करने की मनाही होती है. चंद्रग्रहण और सूतक काल के दौरान गर्भवती महिलाओं के लिए खास नियम बताए गए हैं. इस दौरान गर्भवती महिलाओं को सुईं, चाकू, कैंची, मशीन समेत किसी भी तरह की नुकीली चीज का इस्तेमाल करना वर्जित होता है. ग्रहण काल के दौरान भगवान को याद कर सकते हैं और मन में जाप कर सकते हैं.