Mangal Dosh Ke Upay: कुंडली में मंगल दोष होना बेहद अशुभ माना जाता है. ये दोष अगर किसी जातक की कुंडली में हो तो उसकी जिंदगी बड़ी उथल-पुथल भरी रहती है. उसके सारे बनते हुए काम बिगड़ने लगते हैं और घर में कलह छाने लगती है. शादी में लगातार देरी होती है या वैवाहिक जीवन में हमेशा लड़ाई-झगड़ा होते रहता है, जिससे शादी टूट के कगार तक आ जाती है. ऐसे में जरूरी है कि समय रहते मंगल दोष का पता कर, उसको दूर करने के उपाय कर लेने चाहिए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कुंडली


ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जब मंगल ग्रह किसी जातक की कुंडली के पहले, चौथे, सातवें, आठवें और बारहवें भाव में विराजमान हो तो ऐसे लोगों को मांगलिक माना जाता है. जिन लोगों की कुंडली में मंगल दोष हो तो ऐसे लोगों को समय रहते उपाय कर लेने चाहिए, वरना जीवन भर असफलता हाथ लगती है. कामयाबी हासिल करनी दूर की कौड़ी बन जाती है.


प्रभाव 


जिन लोगों की कुंडली में मंगल दोष होता है. ऐसे लोग क्रोधी स्वभाव के बन जाते हैं, उनमें सनकपन भी हावी होने लगता है. उन्हें बात-बात पर गुस्सा आने लगता है. इसके साथ ही मंगल दोष वाले जातक कामुकता के शिकार हो जाते हैं. यही वजह है कि ऐसे मांगलिक लोगों की शादी किसी अन्य मांगलिक से करने की ही सलाह दी जाती है. जिन लोगों की कुंडली में मंगल दोष होता है, उनके विवाह में देरी होती है. अगर हो भी जाती है तो पति-पत्नी के बीच झगड़े होते हैं. कई बार बात शादी टूटने के कगार तक पहुंच जाती है. 


उपाय 


कुंडली में मंगल दोष दूर करने के लिए जातक को लाल रंग के फूलस वस्त्र, चंदन, मसूर की दाल, गेहूं, केसर, जमीन या कस्तूरी का दान  करना चाहिए. उन्हें प्रत्येक मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ करके भगवान हनुमान को उन्हें चोला ओढ़ाना चाहिए. मंगल दोष को करने के लिए मूंगा यानी मंगल रत्न धारण करना भी सही माना जाता है. ऐसे लोगों को अपने घर में मंगल यंत्र की स्थापना करके रोज उसकी पूजा करनी चाहिए. साथ ही पानी में थोड़ा सा कुमकुम पाउडर या लाल चंदन मिलाकर स्नान करना चाहिए. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)