Kark Rashi Mein Mangal Gochar 2023: वैदिक शास्त्र के मुताबिक सभी ग्रह नियमित रूप से अपनी राशियों में बदलाव करते रहते हैं. मंगल ग्रह आज यानी 10 मई को कर्क राशि में गोचर करने जा रहे हैं. वे आज बुधवार दोपहर करीब सवा 2 बजे कर्क राशि में प्रवेश कर जाएंगे. इस मंगल गोचर की वजह से अगले 50 दिनों तक 5 राशियों की किस्मत जमकर चमकेगी. उन्हें जीवन के हर क्षेत्र में कामयाबी मिलेगी और समाज में यश-सम्मान मिलेगा. आइए जानते हैं कि वे 5 भाग्यशाली राशियां कौन सी रहेंगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मिथुन राशि


मंगल ग्रह का कर्क राशि (Mangal Rashi Parivartan 2023) में गोचर करना मिथुन राशि के लोगों को फायदा पहुंचाएगा. इसकी वजह से उन्हें नौकरी-कारोबार में तरक्की मिलेगी. इसके साथ ही अपार धनलाभ के भी योग बनेंगे. 


कर्क राशि


इस मंगल गोचर की वजह से स्टूडेंट्स की एकाग्रता बढ़ेगी. जॉब कर रहे लोगों की नौकरी में स्थिति मजबूत होगी. धन की वृद्धि होगी. कुल मिलाकर यह गोचर अनुकूल साबित होने वाला है. 


तुला राशि 


मंगल के राशि परिवर्तन (Mangal Rashi Parivartan 2023) की वजह से नौकरी में बढ़िया इंक्रीमेंट और प्रमोशन के योग हैं. विरोधी आपके खिलाफ साजिश करेंगे लेकिन आप अपनी बुद्धिमता की वजह से उन्हें परास्त करने में कामयाब रहेंगे. 


मकर राशि


मंगल गोचर के प्रभाव से आपकी राशि (Mangal Rashi Parivartan 2023) में धनलाभ के योग बनते हुए नजर आ रहे हैं. नौकरी में हालात आपके पक्ष में रहेंगे और सहकर्मी आपके काम की सराहना करेंगे. बिजनेस में उन्नति के योग बनेंगे. 


मीन राशि


मंगल के राशि परिवर्तन (Mangal Rashi Parivartan 2023) की वजह से यह गोचर आर्थिक रूप से आपके लिए फायदा पहुंचाने वाला साबित होगा. आपकी आमदनी में बढ़ोतरी होगी. आपको नई नौकरी का ऑफर लेटर मिल सकता है.