Shukra Mangal Yuti 2023 in Singh: वैदिक ज्योतिष के अनुसार हर ग्रह निश्चित समय पर राशि परिवर्तन करता है और इससे ग्रहों के बीच युति होती है. ये युति शुभ-अशुभ योग बनाती हैं. बीते 1 जुलाई 2023 को मंगल ग्रह राशि परिवर्तन करके सिंह राशि में प्रवेश कर गए हैं. वहीं 7 जुलाई 2023 को शुक्र भी गोचर करके सिंह राशि में प्रवेश कर गए हैं. इससे सिंह राशि में मंगल-शुक्र की युति बनी है. मंगल शुक्र की युति का कुछ राशि वालों पर शुभ प्रभाव पड़ेगा. इन जातकों को मंगल-शुक्र तगड़ा धन, तरक्‍की और खुशहाली देंगे. आइए जानते हैं कि ज्‍योतिष के अनुसार मंगल-शुक्र किन राशि वालों की किस्‍मत चमकाने वाले हैं.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मंगल-शुक्र की युति का प्रभाव 


मेष राशि- मंगल-शुक्र की युति मेष राशि के जातकों के लिए बहुत शुभ फल देगी. इन लोगों को जल्‍द ही अचानक धन लाभ हो सकता है. फंसा हुआ धन मिल सकता है. इससे आपकी आर्थिक समस्‍याएं दूर होंगी. आप बचत भी कर पाएंगे. बैंक बैलेंस बढ़ेगा. महत्‍वपूर्ण जिम्‍मेदारियां पूरी कर पाएंगे. वैवाहिक जीवन में खुशियां आएंगी. रिश्‍ता मजबूत होगा. 


वृषभ राशि- मंगल और शुक्र की युति वृषभ राशि वालों को भी बहुत लाभ देगी. वृषभ राशि के स्‍वामी शुक्र हैं और इन जातकों पर मेहरबान रहते हैं. मंगल-शुक्र की युति इन लोगों को तगड़ा आर्थिक लाभ करवाएगी. नौकरी में पद, पैसा, प्रतिष्‍ठा मिलेगी. लोग आपकी तरक्‍की देखकर हैरान रह जाएंगे. व्‍यवसाय अच्‍छा चलेगा. पार्टनर मिलेगा. 


कर्क राशि- मंगल और शुक्र की युति कर्क राशि वालों को भी शुभ फल देगी. आपको वित्‍तीय लाभ होगा. आय बढ़ेगी, जिससे आपको खासी राहत मिलेगी. साहस-पराक्रम बढ़ा हुआ रहेगा. रुका हुआ पैसा मिलेगा. व्‍यापारी वर्ग को जमकर मुनाफा होगा. निवेश कर सकते हैं. लव पार्टनर, लाइफ पार्टनर के साथ खुशनुमा पल बिताएंगे. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)