Mangalsutra: मंगलसूत्र टूट या खो जाए तो तुरंत करें ये उपाय, वरना भुगतने पड़ सकते हैं गंभीर परिणाम
Mangalsutra Significance: हिंदू धर्म में विवाहित स्त्रियों के लिए मंगलसूत्र का काफी महत्व है. इसके बिना महिलाएं शादीशुदा जिंदगी की कल्पना नहीं कर सकती हैं. मंगलसूत्र को महिलाएं काफी सहेज कर रखती हैं, लेकिन क्या हो जब मंगलसूत्र खो या टूट जाए.
Importance of Mangalsutra: शादीशुदा महिलाओं को संजना-संवरना काफी अच्छा लगता है. हिंदू धर्म में विवाहित स्त्रियों के लिए 16 श्रृंगार बताए गए हैं. इनमें कई तरह के आभूषण भी शामिल हैं. इन्हीं में से एक आभूषण मंगलसूत्र है. हिंदू धर्म में मंगलसूत्र का विशेष महत्व है.हर महिला पति के नाम से मंगलसूत्र अपने गले में धारण करती है. यह मंगलसूत्र उनके गले में तब तक रहता है, जब तक वो जीवित रहते हैं. हालांकि, इस दौरान मंगलसूत्र अगर टूट जाए या कहीं खो जाए तो इसे काफी अशुभ माना जाता है.
भगवान शिव और माता पार्वती से संबंध
मंगलसूत्र में कई सारे छोटे काले मोती या दाने एक धागे में पिरोए जाते हैं. इन काले मोतियों का विशेष महत्व है. इनके बिना मंगलसूत्र अधूरा माना गया है. इन मोतियों का संबंध भगवान शिव और माता पार्वती से है. मान्यता है कि मंगलसूत्र में सोना माता पार्वती और काला मोती भगवान शिव का प्रतीक है.
खोना होता है अशुभ
हिंदू धर्म में शादीशुदा महिला को मंगलसूत्र धारण करना बेहद अनिवार्य माना जाता है. इसका सीधा संबंध पति से होता है. इसको पति के स्वास्थ्य और उम्र से जोड़कर देखा जाता है. ऐसे में मंगलसूत्र खोना बहुत अशुभ माना जाता है. मंगलसूत्र खोने से पति को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसका सीधा असर स्वास्थ्य पर पड़ता है.
करें ये उपाय
हालांकि, अगर मंगलसूत्र खो या टूट जाए तो गले को खाली नहीं रखना चाहिए. ऐसे में कुछ उपाय किए जा सकते हैं. इनमें से एक उपाय काला धागा है. जब तक मंगलसूत्र बन नहीं जाता या नया नहीं खरीद लेती हैं, तब तक गले में काला धागा धारण किया जा सकता है.
अपनी निःशुल्क कुंडली पाने के लिए यहाँ तुरंत क्लिक करें
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)