Mangal Gochar 2022 : हर ग्रह निश्चित समय में राशि परिवर्तन करता है. 16 अक्‍टूबर को साहस, पराक्रम, भूमि, विवाह के कारक मंगल ग्रह गोचर करके मिथुन राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं. मंगल गोचर का असर सभी 12 राशियों पर पड़ेगा. ये प्रभाव शुभ या अशुभ कैसा भी हो सकता है. ज्‍योतिषीय गणनाओं के आधार पर मंगल के राशि परिवर्तन का 3 राशि वालों पर बहुत शुभ असर होगा. इन जातकों को धन-संपत्ति, विवाह, करियर के मामले शुभ फल मिलेंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मंगल गोचर से इन राशि वालों के जीवन में होगा 'मंगल'


मेष राशि: मंगल का राशि परिवर्तन मेष राशि वालों की जिंदगी में महत्‍वपूर्ण बदलाव लाएंगे. नई नौकरी का ऑफर आ सकता है. मौजूदा नौकरी में भी प्रमोशन मिल सकता है. वेतन बढ़ सकता है. व्‍यापार में नए संपर्क बनेंगे जो खूब लाभ देंगे. वाणी से संबंधित काम करने वालों को विशेष लाभ मिलेगा. 


सिंह राशि: मंगल का गोचर सिंह राशि वालों को बहुत लाभ देगा. इन जातकों की आय बढ़ेगी. धन लाभ होगा. व्‍यापार में बड़ा मुनाफा होने की संभावना है. आर्थिक स्थिति बेहतर होगी. कामकाज में प्रदर्शन सुधरेगा, जिससे सभी लोग आपकी तारीफ करेंगे. स्‍टॉक मार्केट, लॉटरी से फायदा हो सकता है. कोर्ट-कचहरी के मामले निपटेंगे. 


वृश्चिक राशि: मंगल ग्रह का गोचर वृश्चिक राशि वालों को भाग्‍य का भरपूर साथ दिलाएंगे. अब तक जो काम अटके थे, तेजी से बनेंगे. व्‍यापार के सिलसिले में यात्रा होगी. प्रतियोगी परीक्षा में सफलता मिल सकती है. विदेश यात्रा हो सकती है. कुल मिलाकर यह समय हर तरह से लाभ देगा. 


बेहतर फल के लिए इस दौरान बजरंगबली की पूजा करना विशेष लाभ देगा. इसके लिए मंगलवार का दिन सर्वश्रेष्‍ठ है. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)


अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें