Masik Rashifal September 2023: मकर राशि के युवाओं को सितंबर महीने विदेश में जॉब के अवसर मिल सकते हैं. हालांकि, आपका लव रिलेशन टूटने का डर है. कुंभ राशि वालों को विदेश यात्रा की संभावना है जबकि प्रेम संबंधों में अड़चनें आ सकती हैं और विवाह प्रस्तावित लोगों के लिए देरी हो सकती है. मीन राशि के लोगों को प्रेम संबंध में वाद-विवाद से गुजरना पड़ सकता है और लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में संवाद जारी रखने की जरूरत है. सभी राशियों के लोगों को सामाजिक तालमेल बनाए रखने और दूसरों से सलाह लेने की जरूरत है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मकर राशि
मकर राशि के युवाओं की जॉब के मामले में यह महीना बहुत ही अच्छा रहने वाला है. उन्हें देश के साथ ही विदेशों में भी नौकरी के अच्छे अवसर मिलने की संभावना दिख रही है, वैसे भी यह माह करियर के लिए बहुत अच्छा साबित होगा. इस राशि के जिन लोगों को जॉब की तलाश है और अभी तक उनके हाथ खाली हैं, उन्हें अब बढ़िया अवसर प्राप्त होगा. यदि आप लव लाइफ जी रहे हैं तो पार्टनर के साथ वाद-विवाद होने की संभावना दिख रही है, वाद विवाद के बाद एक-दूसरे से अलग होने आशंका भी नजर आ रही है. इस महीने प्रेम संबंधों में निराशा जनक स्थिति ही रहने वाली है.  


कुंभ राशि
कुंभ राशि के लोगों के लिए इस माह विदेश यात्रा के योग बनेंगे. इसलिए जो लोग विदेश जाने के इच्छुक हैं उन्हें सारी तैयारी कर लेना चाहिए. जो युवा लव रिलेशनशिप में चल रहे हैं उनके प्रेम संबंधों में इस माह अड़चनें आएंगी. अविवाहित युवक युवती जिनका विवाह होना अभी प्रस्तावित है, उनके रिश्ते में अशांति के चलते देरी हो सकती है. प्रेमी जोड़ों के बीच कम्युनिकेशन गैप आ सकता है जिससे दोनों के बीच का प्रेमभाव कम होगा. नए प्रेम संबंध में जुड़ने का समय है, लेकिन कोई दूर दराज और अपरिचित प्रस्ताव लेकर आता है, तो अभी जल्दबाजी न करें. 


मीन राशि
मीन राशि के लोगों के प्रेम संबंधों में वाद-विवाद की नौबत आ सकती है. यदि आपका लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप है, तो कम्युनिकेशन गैप नहीं करना चाहिए. एक दूसरे से वार्तालाप तो जारी रखना चाहिए और संभव हो तो एक दूसरे के साथ कहीं घूमने की योजना भी बना सकते हैं. महत्वपूर्ण मामलों में फैसला लेने से पहले मित्रों से राय लें जो काम की होगी. दूसरों के साथ तालमेल बनाए रखने की पूरी कोशिश करें और बहस करने से बचें.