Money Dream: लक्ष्मी जी आने से पहले सपनों में देती हैं ऐसे संकेत, नजरअंदाज करने वाला हो जाता है कंगाल
Maa Lakshmi Dream: स्वप्न शास्त्र के अनुसार व्यक्ति को सपने में दिखने वाली चीजें जीवन में होने वाली शुभ और अशुभ घटनाओं के बारे में संकेत देती हैं. आज हम जानेंगे ऐसे ही कुछ सपनों के बारे में जो मां लक्ष्मी के आगमन के बारे में पहले ही सूचना देते हैं.
Lucky Dream: सपने में जो कुछ भी व्यक्ति देखता है उसका संबंध आने वाले समय से होता है. सपने में जहां कुछ चीजों को देखना शुभ माना जाता है तो वहीं कुछ चीजें सपने में देखना अशुभ होती है.
सोते समय हर व्यक्ति सपना देखता है. कुछ सपने अच्छे होते हैं तो कुछ बुरे. स्वप्न शास्त्र की मानें तो हर सपना आने वाले समय के शुभ-अशुभ घटनाओं का संकेत देता है.
सपने में जो कुछ भी व्यक्ति देखता है उसका संबंध आने वाले समय से होता है. सपने में जहां कुछ चीजों को देखना शुभ माना जाता है तो वहीं कुछ चीजें सपने में देखना अशुभ होती है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपनों में चीजों का दिखना धन लाभ का संकेत हो सकता है. तो आइए जानते हैं.
उल्लू का दिखना
धन की देवी लक्ष्मी का वाहन उल्लू है. सपने में उल्लू का दिखना बहुत शुभ माना जाता है. कहा जाता कि जिसे सपने में उल्लू दिखे उसे धन की प्रप्ति होती है.
पानी का घड़ा
अगर सपने में व्यक्ति पानी से भरा घड़ा देख लें तो यह धन आगमन का इशारा है. कहा जाता है कि ऐसे व्यक्ति को जल्द ही अपार धन संपदा की प्राप्ति होगी.
गोल्ड का दिखना
अगर सपने में व्यक्ति को गोल्ड दिखाई देता है तो यह इशारा है कि माता लक्ष्मी की कृपा उसके ऊपर होने वाली है.
अनाज का दिखना
अगर सपने में व्यक्ति अनाज के ढेर पर स्वयं को चढ़ता देखे तो धन लाभ का संकेत है.
जलता हुआ दीपक
स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में जलता हुआ दीपक का दिखाई देना बहुत ही शुभ माना जाता है. कहा जाता है कि सपने में जलता हुआ दीपक धन लाभ की तरफ इशारा करता है.
मधुमक्खी का दिखना
अगर व्यक्ति को सपने में मधुमक्खी दिखती है तो समझ लेना चाहिए कि आने वाले समय में उसके लिए धन वृद्धि का योग बन रहा है.
मस्त हाथी का दिखना
मस्त हाथी देखना भी धन वृद्धि का सूचक होता है. इसलिए यह सपना धन वृद्धि का संकेत देता है.
सपने में नोट गिनना
यदि कोई व्यक्ति सपने में नोट गिनता है तो यह धन लाभ का संकेत लेकर आता है.
देवी-देवताओं का सपना
अगर व्यक्ति को सपने में देवी देवता दिखते हैं तो यह धन-वृद्धि के संकेत हैं. ऐसे लोगों पर मां लक्ष्मी की कृपा होती है.
कमल का फूल
अगर व्यक्ति को सपने में कमल का फूल दिखे तो यह धन लाभ का इशारा होता है.
अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)