Monthly Horoscope May 2023: वृष राशि के लोगों को ऑफिशियल कार्य पूरे करने में कठिनाई आती है तो मई के पहले सप्ताह में खुद को अपडेट करते हुए कमियों को दूर करें. व्यापार के पेंडिंग कार्यों को खत्म करने पर फोकस करें, क्योंकि पेंडेंसी रखना ठीक नहीं होता है. कला क्षेत्र से जुड़े युवाओं को अच्छे फल मिलेंगे. घर के सभी छोटे-मोटे कार्य निपटाने का प्रयास करें. मधुमेह के रोगियों को इस सप्ताह अधिक अलर्ट रहने की जरूरत है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मई माह के दूसरे सप्ताह में ग्रहों की स्थितियां वृष राशि के लोगों का आत्मविश्वास बढ़ाएगी, जिसके बल पर कार्यों को पूरा करने में सफल होंगे. कारोबारी बहुत अधिक मात्रा में माल को डंप न करें, अन्यथा आने वाले समय में निराशा हाथ लग सकती है. युवा मित्रों की बातों को गंभीरता से समझें, उनकी बातों की अनदेखी करना ठीक नहीं रहेगा. ग्रहों की नकारात्मक स्थिति जिम्मेदारियों का बोझ महसूस करा सकती है, किंतु परेशान न हों. मादक पदार्थों का सेवन करने वालों को अलर्ट हो जाना चाहिए. 


तीसरे सप्ताह में आपके ऑफिस में मीटिंगों का दौर चलेगा, जिसमें आपको खुलकर अपनी बात कहने का मौका मिलेगा. थोक का व्यापार करने वालों की आमदनी बढ़ने के साथ ही कारोबार के लिए यात्रा भी करनी पड़ सकती है. युवाओं के सामने मुश्किलें आएंगी तो उसका रास्ता भी मिलेगा. परेशानी को अपनों के साथ शेयर करने पर ही समाधान होगा. दांतों की तकलीफ हो सकती है, तुरंत डेंटिस्ट की सलाह लेकर इलाज कराएं. 


माह के आखिरी सप्ताह में वर्किंग मैनेजमेंट बेहतर रहेगा. सहकर्मियों से बेवजह का विवाद करने की जरूरत नहीं है. व्यापारियों को इस सप्ताह कुछ समय यूं ही खाली बैठना चाहिए. मानसिक तौर पर अपने को फ्री रखें और बिजनेस का अत्यधिक दबाव न लें. सामाजिक क्षेत्र से जुड़े युवाओं के मान-सम्मान में वृद्धि होने की पूरी संभावना है. कोई बड़ा पुरस्कार मिल सकता है. परिवार में सबको खुश रखने की कोशिश करें. मानसिक तनाव को दूर ही रखें नहीं तो सेहत खराब होगी. 


अपनी निःशुल्क कुंडली पाने के लिए यहाँ तुरंत क्लिक करें