Monthly Horoscope September 2023 Health: मेष राशि के जातकों को सितंबर में स्वास्थ्य और मानसिक संतुलन पर विशेष ध्यान देना होगा. राहत के लिए नीचे दिए उपाय कर सकते हैं. वृष राशि वालों को वजन और ब्लड प्रेशर पर नजर रखनी चाहिए और मिथुन राशि के लोग समान रूप से ध्यान दें, हालांकि उन्हें बड़ी तबीयत समस्या की संभावना नहीं है. तीनों राशियों के लोगों को मेडिटेशन से आराम मिल सकता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मेष राशि
मेष राशि के लोगों को सितंबर के महीने में स्वास्थ्य पर अधिक ध्यान देने की जरूरत पड़ सकती है. आपको उलझन, बेचैनी, घबराहट, और तनाव जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में आपको तनाव से बचने के लिए सुबह जाग कर दैनिक नित्यकर्म से मुक्त हो कर कुछ देर खुली हवा में योगासन और मेडिटेशन करना चाहिए. ऐसा करने से इन समस्याओं में आपको काफी राहत मिल सकेगी. इसके अलावा इस महीने में स्किन संबंधी प्रॉब्लम भी हो सकती है.


वृष राशि
वृष राशि के लोगों को भी मेष वालों की तरह इस महीने अपनी सेहत का अधिक ध्यान रखना होगा. जिन लोगों का वजन अधिक है अपने शरीर का ध्यान भी कुछ अधिक ध्यान देना होगा, अधिक वजन के कारण आपको बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है. इस बीच आपमें भावुकता बढ़ेगी और आप दूसरों के कष्ट को देख कर दुखी हो सकते हैं. हाई बीपी और पाचन संबंधी समस्याओं से परेशान हो सकते हैं. जो लोग पहले से ही हाई बीपी के पेशेंट हैं, वह अपनी दवा लेने में किसी तरह की कोताही न बरतें. इस महीने सेहत नरम गरम बनी रहेगी लेकिन कोई बड़ी समस्या आती हुई नहीं दिख रही है. सेहत की अनदेखी करना ठीक नहीं रहेगा क्योंकि इससे आपको नींद न आने जैसी समस्या हो सकती है. मेडिटेशन से आराम मिल सकता है.  


मिथुन राशि
मिथुन राशि के लोगों की सेहत तो इस महीने ठीक रहेगी लेकिन कुछ ग्रहों की स्थिति के कारण आपके अंदर चिंता और असुरक्षा की भावना पनप सकती है. इन्हें नजरअंदाज करना ही ठीक रहेगा. आपको कुछ छोटी मोटी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है किंतु कोई बड़ी बीमारी आती हुई नहीं दिखाई पड़ रही है इसलिए आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है.