Monthly Rashifal: तुला राशि वालों के लिए लाभदायक होगा सितंबर महीना, युवाओं को मिल सकता है मौका
Libra Horoscope: तुला राशि के लोगों को सितंबर महीने में ग्रहों की स्थित के कारण प्रसन्नता का अनुभव कम होगा, जिससे अच्छे पलों का आनंद कम उठा पाएंगे.
Monthly Horoscope: तुला राशि वालों को सितंबर माह में कई सकारात्मक परिणाम मिलेंगे जैसे आय अच्छी होगी, घर-परिवार में शुभ कार्यक्रम संपन्न होंगे और करियर के नए अवसर भी आपकी झोली में आ सकते हैं. ग्रहों की स्थित के कारण प्रसन्नता का अनुभव कम होगा, जिससे अच्छे पलों का आनंद कम उठा पाएंगे.
करियर
जहां तक करियर का सवाल है, कार्य समय से करने में कठिनाई आ सकती है, इसके कारण आप असंतुष्ट हो रहेंगे. कार्य को लेकर वरिष्ठों का दबाव बढ़ेगा. जल्दबाजी और हडबड़ाहट से काम में ग़लतियां हो सकती हैं. टारगेट बेस्ड कार्य करने वालों को प्लानिंग के साथ पेंडिंग कार्यों को कम करने की योजना तैयार करनी चाहिए. विदेश में नौकरी के नए अवसर मिल सकते हैं, माह मध्य तक प्रयास जारी रखें. करियर के मामले में विदेश की सैर करने का भी मौका मिल सकता है. बैंकिंग क्षेत्र से जुड़े लोग प्रमोशन पा सकते हैं. युवाओं को करियर में नए अवसर मिल सकते हैं, इसलिए निगाह बनाए रखें.
प्रेम संबंध
प्रेम संबंध में उतार-चढ़ाव रहेगा. किन्हीं मुद्दों पर दोनों के बीच वाद विवाद की स्थिति बन सकती है, ऐसे में आपको विनम्र व्यवहार करने और आपसी समझ बढ़ाने की सलाह है. जो लोग विवाह करने की योजना बना रहे हैं, उन्हें फ़िलहाल इस योजना को रद्द कर देना चाहिए, क्योंकि समय अनुकूल नहीं है.
कारोबार
कारोबारियों को इस माह अच्छी सफलता मिलने की उम्मीद है, आप लाभ कमा सकेंगे. नए बिज़नेस में वेंचर मिलने की प्रबल संभावना है. सलाह है कि अभी नई पार्टनरशिप न करें, और नयी डील के दौरान भी सजग रहें. किसी नई लाइन के बिज़नेस को आजमाने से बचें. माह अंत तक आमदनी बढ़िया होगी, ऐसे में बजट बनाकर चलेंगे तो कुछ मात्रा में बचत भी कर सकेंगे. बड़े स्तर पर व्यवसाय करने वालों को प्रतिद्वंदियों से कड़ी स्पर्धा का सामना करना पड़ सकता है. पैतृक व्यापार को चलाने के लिए सभी का एक मत होना अति आवश्यक है, ग्रहों की नकारात्मकता आपके बीच गलतफहमियां पैदा कर सकती है.
परिवार
परिवार के ख़र्चों में वृद्धि के चलते ज़रूरतों को पूरा करने के लिए कर्ज़ लेना पड़ सकता है. पारिवारिक जीवन में इस माह सुख की कमी रहेगी, ऐसे में आपको परिवार के सदस्यों के साथ तालमेल बनाए रखना है. नहीं तो परिवार में तनाव और बढ़ सकता है. गुस्से और अहंकार पर नियंत्रण रखना होगा नहीं तो बात बिगड़ती ही चली जाएगी. दांपत्य जीवन में भी वाद-विवाद की स्थितियां पैदा हो सकती है, समझदारी से काम लेना रिश्तों को बिगड़ने से बचा सकता है. इस माह संतान के इलाज में धन खर्च करना पड़ सकता है.