Vehicle Number Astrology: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हमारे आसपास की हर चीज पर किसी न किसी ग्रह का प्रभाव होता है. साथ ही वो चीजें सकारात्‍मक या नकारात्‍मक ऊर्जा का संचार करती हैं. क्रूर ग्रह माने गए शनि का संबंध लोहे, काले रंग, तेल आदि से है. इसलिए ज्‍योतिष में गाड़ियों का संबंध शनि से माना गया है क्‍योंकि ये लोहे से बनी होती हैं और फ्यूल के लिए आमतौर पर इसमें तेल यानी कि पेट्रोल-डीजल का उपयोग होता है. आइए जानते हैं कि कार और बाइक के मामले में की गई कौनसी गलतियां शनि देव को नाराज कर सकती हैं. साथ ही जीवन में बड़े संकट-मुसीबतें ला सकती हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वाहनों की डिक्की में न रखें ये सामान


कार या बाइक खरीदते समय अन्‍य फीचर्स, सुविधाओं, बजट के अलावा यह भी देखा जाता है कि उसमें सामान रखने की जगह कितनी है. फोर व्‍हीलर और टू व्‍हीलर दोनों में ही लोग डिक्‍की की साइज बड़ी होने की उम्‍मीद करते हैं. ताकि ज्‍यादा से ज्‍यादा सामान रखा जा सके. स्‍पेशियस गाड़ी की डिमांड करना अच्‍छी बात है लेकिन गाड़ी की डिक्‍की में ढेर सारा फालतू सामान रखते जाना शनि देव को नाराज कर सकता है. साथ ही कुंडली में शनि ग्रह पर नकारात्‍मक असर डालता है. 


ज्‍योतिष के अनुसार गाड़ी में स्‍टेपनी, टूल किट जैसी जरूरी चीजें रखना तो ठीक है लेकिन पुराने बिल, फालतू के कागज या अन्‍य सामान रखना सही नहीं है. डिक्‍की में फालतू सामान रखना नकारात्‍मक ऊर्जा पैदा करता है. लिहाजा समय-समय पर डिक्‍की की सफज्ञई करते रहें और नकारात्‍मक ऊर्जा से बचें. 


शनि का दुष्‍प्रभाव बार-बार खराब करता है गाड़ी 


यदि गाड़ी में शनि से संबंधित दोष हो तो गाड़ी बार-बार खराब होती है, साथ ही दुर्घटना होने के योग बनते हैं. इसके अलावा कुंडली में शनि की स्थिति अशुभ होने से भी ऐसी समस्‍याएं होती हैं. इसलिए इस बुरे असर को कम करने के लिए गाड़ी की डिक्‍की साफ करते रहें. साथ ही अपनी गाड़ी की समय पर सर्विसिंग भी कराते रहें. कोई अनैतिक काम न करें, ना ही कोई नियम तोड़ें. नियम तोड़ने वाले लोगों से शनि जल्‍द नाराज हो जाते हैं. 


वाहन संबंधी समस्‍या दूर करने का उपाय 


यदि आपको गाड़ी से संबंधित कोई समस्‍या बार-बार होती है तो इसका मतलब है कि शनि नाराज हैं. इसके लिए हर शनिवार को शनि देव को सरसों का तेल चढ़ाएं. गरीब-असहायों की मदद करें. शनि मंदिर में मिलने वाले नींबू-मिर्ची अपने वाहन पर लगाएं. इससे शनि संबंधी समस्‍याओं से राहत मिलेगी. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)


अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें