Next Chandra Grahan 2023 Date Time in Hindi: साल 2023 में 4 ग्रहण लगने हैं, जिनमें से 2 ग्रहण लग चुके हैं. पहला सूर्य ग्रहण 20 अप्रैल और पहला चंद्र ग्रहण 5 मई को लग चुका है. अब एक सूर्य ग्रहण और एक चंद्र ग्रहण लगना बाकी है. हालांकि जो दो ग्रहण लग चुके हैं, वे भारत में नजर नहीं आए थे, लिहाजा उनका सूतक काल भी नहीं माना गया था. अब अगला चंद्र ग्रहण 29 अक्‍टूबर 2023, रविवार को लगेगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बेहद खास है अगला चंद्र ग्रहण 


यह चंद्र ग्रहण बेहद खास रहने वाला है क्‍योंकि साल 2023 के सभी 4 सूर्य ग्रहण और चंद्र ग्रहण में 29 अक्‍टूबर का चंद्र ग्रहण ही भारत में नजर आएगा. इसलिए साल के दूसरे चंद्र ग्रहण का सूतक काल मान्‍य होगा. 


भारत में साल के दूसरा चंद्र ग्रहण का समय और सूतक काल 


साल 2023 का दूसरा और अंतिम चंद्र ग्रहण 29 अक्टूबर को लगेगा. चंद्र ग्रहण रात 01:06 पर शुरू होगा और 02:22 पर समाप्त हो जाएगा. भारत में इस चंद्र ग्रहण की कुल अवधि 1 घंटे 16 मिनट की होगी. चंद्र ग्रहण के 9 घंटे पहले सूतक काल शुरू हो जाएगा. इस दौरान मंदिर के पट बंद रहेंगे और पूजा-पाठ आदि वर्जित रहेंगे. 


इतने प्रकार के होते हैं चंद्र ग्रहण


- जब पृथ्‍वी की छाया पूरे चंद्रमा पर पड़ती है और चंद्रमा बिल्‍कुल भी नजर नहीं आता है तो उसे पूर्ण चंद्र ग्रहण कहते हैं. 


- जब ग्रहण के कारण चंद्रमा का एक हिस्‍सा ही छिपता है तो उसे आंशिक चंद्र ग्रहण कहते हैं. 


- जब पृथ्वी की छाया का कुछ बाहरी भाग चंद्रमा की सतह पर पड़ता है और चंद्रमा की केवल रिंग नजर आती है तो पेनुब्रल चंद्र ग्रहण लगता है. हालांकि ऐसे ग्रहण को देख पाना मुश्किल होता है.


ये है नाखून काटने का सबसे शुभ दिन, अचानक मिलता है खूब सारा पैसा!


पुरुषों की तरह महिला नागा साधु भी रहती हैं निर्वस्‍त्र? केवल इस समय आती हैं दुनिया के सामने


अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)