Numerology: परिवार को धनवान बना देती हैं ऐसी लड़कियां, जानें किन तारीखों में जन्मी गर्ल्स होती हैं लकी
Mulank 8 People Prediction: ज्योतिष शास्त्र में 8 मूलांक की लड़कियों के बारे में विस्तार से बताया गया है. इनकी धन संग्रह की आदत व्यक्ति को धनवान बनाने में लाभ पहुंचाती है. आइए विस्तार से 8 मूलांक की कन्याओं की विशेषताओं के बारे में जानें.
Behaviour of Mulank 8: ज्योतिष शास्त्र में अंकों के आधार पर व्यक्ति से जुड़ी हर जानकरी को जाना जा सकता है. व्यक्ति के भविष्य से लेकर उसके स्वभाव, व्यवहार आदि को जाना जा सकता है. इन्हीं अंकों से व्यक्ति के मूलांक के बारे में भी पता चलता है, जो उसके भविष्य, स्वभाव और कई जरूरी चिजों के बारे में जानकारी देता है. आज जिन लड़कियों की जन्म तिथि के अनुसार मूलांक 8 बनता है, उनके बारे में विस्तार से जानेंगे. दरअसल 8 मूलांक की लड़कियां ना केवल अपने जीवन साथी के लिए धनवान साबित होती हैं बल्कि यह पूरे परिवार के लिए ही बड़ी ही लकी होती हैं. आइए ज्योतिष शास्त्र में अंक के अनुसार 8 मूलांक की लड़कियों के बारे में विस्तार से जानें.
किसी भी व्यक्ति के जन्मतिथि से मूलांक और उससे संबंधित ग्रह के बारे में पता चलता है, जिससे कि उसके बारे में भविष्यवाणी की जा सकती है. जैसे किसी व्यक्ति का जन्म 17 तारीख को हुआ है तो उसका मूलांक 8 होगा, जिसकी वजह से इन पर शनि ग्रह का शासन होगा. इसी तरह यदि किसी का जन्म 8 या 26 तारीख को होता है तो उनका मूलांक भी 8 ही होगा और ग्रह शनि. तो ऐसे लोगों का व्यवहार, स्वभाव, भाग्य और व्यक्तित्व कैसा होगा आइए विस्तार से जानते हैं.
शिक्षा में कैसे होते हैं
8 मूलांक के लोग अच्छी शिक्षा की प्राप्ति करते हैं पर इस बीच कोई अड़चन आ जाए तो यह उसका सामना करने के बजाय हार मान कर बैठ जाते हैं. जिस वजह से इनकी शिक्षा पूरी नहीं हो पाती.
संग्रह करने की होती है प्रवृत्ति
8 मूलांक के लोग किसी भी चीज को बड़े ही संजोग कर चलते हैं फिर चाहे वो आर्थिक दष्टि से ही क्यों ना हो. इनकी इस आदत से यह काफी जल्दी धनवान बन जाते हैं क्योंकि इन्हें फिजुलखर्ची करने नहीं आता.
परिवार के साथ इनका संबंध
पिता को छोड़ कर इनका सभी लोगों से संबंध अच्छ रहता है. इनके मित्र भी ज्यादा नहीं होते हैं. इनका मूलांक 3,4,5,7 और 8 वालों से संबंध अच्छा रहता है.
वैवाहिक जीवन के बारे में जानें
8 मूलांक की लड़कियां लव रिलेशनशिप में हर कदम को बड़े ह एहतियात से उठाती हैं. भले ही इनकी शादी देर से होती है. ऐसे लोगों के वैवाहिक जीवन में अनबन चलती रहती है पर संतान के लिए धन संग्रह करने में यह अव्वल रहती हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)