Number 6 Numerology 2023: इस मूलांक वाले व्यक्तियों का स्वभाव बहुत ही सभ्य होता है और यह संवेदनशील भी होते हैं. यह दूसरों के प्रति समझदारी और सहानुभूति रखते हैं और उन्हें दिल से समर्थन देने में उत्सुक होते हैं. किसी की तकलीफ इनसे नहीं देखी जाती है और उसकी समस्या को हल करने के लिए जानकारी मिलते ही तत्पर हो जाते हैं. यह लोग अपने परिवार और समाज के प्रति समर्पित रहते हैं. अपने दायित्व और कर्तव्यों का निर्वहन बखूबी करते रहते हैं.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस मूलांक वाले बहुत ही सभ्य और शिष्टाचारी होते हैं. किसी से भी बातचीत करने में यह अपनी समझदारी का परिचय देते हैं. दूसरों की भावनाओं का ध्यान रखते हुए यह सक्रिय रहते हैं और कुछ क्षणों में ही दूसरे की मंशा भांप लेते हैं. इन्हें दूसरों का सहयोग करने में आनंद की अनुभूति होती है. जब यह किसी की मदद को तत्पर होते हैं तो पूरी उदारता के साथ दिल से करते हैं, जिसमें इनके अपने प्रियजनों के अलावा मित्र और समाज के कमजोर लोग भी होते हैं. इस मूलांक के लोग अपने परिवार को बहुत महत्व देते हैं और उनके साथ खुशियां बांटने में प्रसन्न होते हैं. परिवार के सदस्यों के साथ समय बिताने में आनंद आता है और उनका सहयोग करना अपना सौभाग्य मानते हैं. 


मूलांक 6 वाले लोगों को प्रेम और सम्मान के लिए जाने जाता है. जिन लोगों ने किसी भी महीने की 6, 15 और 24 तारीख को जन्म लिया हो, उनका मूलांक 6 होता है. यह इतने अधिक शिष्टाचारी और दयालु स्वभाव के होते हैं कि दूसरों के दिलों में तुरंत ही जगह बना लेते हैं. इसी खूबी के कारण यह सभी के साथ अच्छे संबंध बनाए रखने का प्रयास करते हैं. यह अपनी सभ्यता और सज्जनता के कारण समाज में मान-सम्मान प्राप्त करते हैं. इन व्यक्तियों के लिए परिवार और संतान सुख बहुत महत्वपूर्ण होता है. उन्हें अपने बच्चों के साथ समय बिताने में खुशी मिलती है.