Gemstone: काफी चमत्कारिक है ये रत्न, रातोंरात चमका देता है किस्मत; सफलता चूमती है कदम
Gemstone Benefit: रत्न धारण करने से किसी भी इंसान के कुंडली में स्थित कमजोर ग्रहों की स्थिति मजबूत हो जाती है. इनको पहनने से इंसान की किस्मत चमक सकती है. आज एक ऐसे ही रत्न के बारे में बात करेंगे.
Onyx Gemstone Benefits: रत्न शास्त्र में विभिन्न तरह रत्नों के बारे में विस्तार से समझाया गया है. इनको धारण करने से कई बार किस्मत साथ देने लगती है. हालांकि, रत्नों को धारण करते समय नियमों का पालन करना जरूरी है, इसके साथ ही किसी जानकार व्यक्ति से पूछकर ही रत्नों को पहनना चाहिए, वरना नुकसान भी हो सकता है. गोमेद को काफी चमत्कारिक रत्न माना जाता है. इसको धारण करने से जातकों को काफी फायदा मिलता है. लोगों के रुके हुए काम पूरे होने लगते हैं और सफलता उनके कदम चूमने लगती है.
बीमारियों में भी मिलता है फायदा
गोमेद को राहु ग्रह का रत्न माना जाता है. यह रत्न लाल और भूरे रंग का होता है और काफी चमकदार होता है. किसी के कुंडली में अगर राहु प्रतिकुल स्थिति में है तो ज्योतिष उन्हें गोमेद रत्न धारण करने की सलाह देते हैं. गोमेद धारण करने से ब्लड कैंसर, आंखों और जोड़ों के दर्द जैसी समस्याओं से छुटकारा मिलता है.
इस राशि के लोग कर सकते हैं धारण
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, गोमेद के साथ कभी मूंगा व पुखराज धारण नहीं करना चाहिए. वरना फायदे की जगह नुकसान पहुंच सकता है. गोमेद रत्न मिथुन, वृषभ, कन्या ,तुला और कुंभ राशि के जातक धारण कर सकते हैं. इसको हमेशा चांदी की अंगूठी में धारण करना चाहिए.
ये लोग न करें धारण
ज्योतिष के अनुसार, जो लोग राजनीति में करियर बनाना चाहते हैं, उन्हें इसका काफी फायदा मिलता है. बता दें कि जिस राशि में राहु , 5वें, 8वें, 9वें, 11वें और 12वें स्थान पर बैठा हो, ऐसे लोग गोमेद धारण करने से बचें. वरना उल्टे परिणाम मिल सकते हैं.
अपनी निःशुल्क कुंडली पाने के लिए यहाँ तुरंत क्लिक करें
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)