UPPSC PCS Pre 2024: यूपी पीसीएस प्रीलिम्स 2024 की परीक्षा ने इस साल अभ्यर्थियों के पसीने छुड़ा दिए. यहां तक कि एक्सपर्ट्स ने भी माना कि इस साल का जनरल स्टडीज का पेपर आयोग द्वारा तैयार किया गया सबसे कठिन पेपर रहा. अभ्यर्थी स्टेटिक जीके और करंट अफेयर्स में उलझकर रह गए.
Trending Photos
UPPSC PCS Prelims Exam 2024 Analysis: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की तरफ से रविवार, 22 दिसंबर को यूपी पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा 2024 का आयोजन किया गया. प्रदेश के 75 जिलों में आयोजित की गई यूपी पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा के जनरल स्टडीज पेपर ने अभ्यर्थियों को हिला कर रख दिया. परीक्षा देने आए ज्यादातर अभ्यर्थी स्टेटिक जीके (Static GK) और करंट अफेयर के सवालों में उलझकर रह गए.
कल्याणकारी योजनाओं का प्रीमियम तक पूछा गया
दरअसल, परीक्षा में स्टेटिक जीके और करंट अफेयर से जुड़े सवालों में फैक्ट्स की भरमार रही, जिनके जवाब देने में अभ्यर्थियों के पसीने छूट गए. सवालों में फैक्ट्स इस कदर पूछे गए थे कि प्रदेश की कल्याणकारी योजनाओं का प्रीमियम तक सवालों में पूछ लिया गया. वहीं दूसरी तरफ बजट, लोकसभा चुनाव, ओलंपिक, महाकुंभ आदि महत्वपूर्ण घटनाओं से जुड़ा एक भी सवाल पेपर में नहीं पूछा गया.
पेपर का पैटर्न पिछले साल की अपेक्षा काफी कठिन
सालभर से परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों ने इन विषयों को केंद्र में रखकर तैयारी की थी. मीडिया से बातचीत करते हुए अभ्यर्थियों ने बताया कि इस बार के पेपर का पैटर्न पिछले साल की अपेक्षा काफी कठिन था. क्रोनोलॉजी ओर कथन-कारण के प्रश्नों की संख्या अधिक थी. इसलिए प्रश्न पत्र हल करने में समय भी ज्यादा लगा.
परीक्षा में पूछे गए कुछ अहम सवाल और उनके जवाब
सवाल 1 - वह जोड़ जहां गर्दन सिर से मिलती है?
(क) बॉल एवं सॉकेट जोड़
(ख) हिंज जोड़
(ग) पिवटल जोड़
(घ) सैडल जोड़
जवाब 1 - (ग) पिवटल जोड़
सवाल 2 - इनमें से रोग पैदा करने वाला सूक्ष्म जीव कौन सा है?
(क) प्रोटोजोआ
(ख) बैक्टीरिया
(ग) अर्किया
(घ) रोगाणु
जवाब 2 - (घ) रोगाणु
सवाल 3 - निम्नलिखित में से किसने कान्स फिल्म फैस्टिवल, 2024 में अन सर्टेन रिकॉर्ड वर्ग में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीता है?
(क) शोभिता धूलिपाला
(ख) उर्वशी रौतेला
(ग) कियारा आडवाणी
(घ) अनसूया सेनगुप्ता
जवाब 2 - (घ) अनसूया सेनगुप्ता
एक्सपर्ट्स ने माना इस बार का पेपर सबसे टफ
वहीं, एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस साल आयोग द्वारा तैयार किया गया जनरल स्टडीज का पेपर अब तक का सबसे कठिन पेपर रहा है. सतही तैयारी या रटने वाले आंकड़ों से दूर एक अच्छे लेवल की तैयारी और व्यापक रूप से मेंस परीक्षा की तैयारी करने वाले उम्मीदवार ही कुछ हद कर सहज नजर आए.
मेंस लेवल की तैयारी करने वाले ही हो पाएंगे पास
दरअसल, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने यह संदेश देने की कोशिश की है कि पीसीएस (PCS) की तैयारी गंभीरता से करने वाले ही प्रीलिम्स परीक्षा में सफल हो सकेंगे. वहीं, ऐसे में इस बार मेरिट बहुत ही कम रहने की उम्मीद है.