Gemstone: करियर में रॉकेट की स्‍पीड से तरक्‍की दिलाते हैं ये रत्‍न, पहनते ही होता है चमत्‍कार!

Best Gemstones for Career: रत्‍न और उपरत्‍नों को ज्‍योतिष शास्‍त्र में बहुत महत्‍व दिया गया है. इन रत्‍न-उपरत्‍न का संबंध ग्रहों से होता है और ग्रहों को संतुलित करने के लिए इन्‍हें धारण किया जाता है. ये रत्‍न करियर में तरक्‍की, धन प्राप्ति, भाग्‍य चमकाने, बीमारियों से निजात पाने, अच्‍छे वैवाहिक जीवन आदि के लिए धारण किए जाते हैं. आज हम उन रत्‍नों के बारे में जानते हैं जो करियर में तेजी से तरक्‍की कराते हैं. हालांकि कोई भी रत्‍न बिना विशेषज्ञ की सलाह के नहीं पहनना चाहिए.

श्रद्धा जैन Dec 19, 2022, 13:03 PM IST
1/5

मूंगा: मूंगा रत्न का संबंध मंगल ग्रह से है, जो साहस-पराक्रम देते हैं. ऐसे लोग जो किसी भी तरह के ईंधन के व्‍यापार, पुलिस, आर्मी, संपत्ति के काम से जुड़े हों, उनके लिए मूंगा रत्‍न धारण करना तेजी से तरक्‍की दिलाता है. इसके अलावा पैथालॉजी के काम से जुड़े लोगों के लिए भी मूंगा पहनना लाभ देता है. 

2/5

माणिक्‍य: माणिक्‍य का संबंध ग्रहों के राजा सूर्य से है. इसे धारण करने से आत्‍मविश्‍वास बढ़ता है, मान-सम्‍मान मिलता है. जो लोग राजनीति में सक्रिय हैं या लीडर के तौर पर काम करते हैं, उनके लिए माणिक्‍य पहनना बहुत लाभ देता है. कारोबारियों के लिए भी माणिक्‍य पहनना लाभ देता है. 

3/5

गोमेद: गोमेद का संबंध राहु से होता है. इसे धारण करने से सकारात्‍मक ऊर्जा बढ़ती है. जो लोग प्रौद्योगिकी, पायलट, इलेक्ट्रॉनिक्स, इंजीनियरिंग और सॉफ्टवेयर क्षेत्र में काम करते हैं, उनके लिए गोमेद धारण करियर में खूब तरक्‍की दिलाता है. 

4/5

ओपल: ओपल का संबंध शुक्र ग्रह से है. यह रत्‍न धारण करने से धन-समृद्धि, व्‍यक्तिव का आकर्षण बढ़ता है. जो लोग कपड़े, फैशन, कलाकृतियों, महंगी कारों और गहनों जैसी कीमती चीजों का व्यापार करते हैं उनके लिए ओपल धारण करना बहुत शुभ माना जाता है.

5/5

पन्ना: 9 रत्‍नों में शुमार पन्‍ना कीमती और बेहद प्रभावी रत्‍न है. पन्‍ना रत्‍न का संबंध बुध ग्रह से है. बुध ग्रह धन, बुद्धि और व्‍यापार के कारक हैं. पन्‍ना पहनने से बुध ग्रह शुभ फल देते हैं. जातक की संवाद शैली मजबूत होती है, व्‍यापार में खूब लाभ होता है. एकाग्रता बढ़ती है. 

 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link