Aaj ka Rashifal 14 April 2023: आज इन लोगों का चमकेगा भाग्‍य, मिलेगा पैसा-सफलता, जानें सभी 12 राशियों का हाल

Daily Horoscope 14 April 2023 in Hindi: आज ग्रहों के राजा सूर्य गोचर करके मेष राशि में प्रवेश कर रहे हैं. सूर्य एक साल बाद मेष राशि में प्रवेश कर रहे हैं और यह सभी 12 राशि वालों के जीवन में बड़ा बदलाव लेकर आएंगे. आइए ज्‍योतिष गुरु सचिन शिरोमणि से जानते हैं आज का दैनिक राशिफल.

श्रद्धा जैन Apr 14, 2023, 08:31 AM IST
1/12

मेष

मेष: नौकरी व्यापार में मुश्किलें आएंगी. जीवनसाथी से मतभेद खत्म होगा. घर में समय जरूर दें.  शुभ रंग आसमानी उपाय गुरु मंत्र का जाप करें

2/12

वृष

वृष: लंबी यात्रा का योग प्रबल होगा. रुका हुआ धन प्राप्त होगा. व्यापार में पैसा ना लगाएं.  शुभ रंग आसमानी उपाय दही चावल दान करें

3/12

मिथुन

मिथुन: शेयर मार्केट में निवेश ना करें. नौकरी का नया अवसर मिलेगा. घर की सफाई पर ध्यान दें.  शुभ रंग गाजरी उपाय हरी फल सब्जी दान करें

4/12

कर्क

कर्क: नये घर पर ज्यादा खर्चा ना करें. नौकरी में तरक्की होगी. परिवार में शांति बनाए रखें.  शुभ रंग कत्थई उपाय देसी घी का दान करें

5/12

सिंह

सिंह: सेहत में सुधार होगा. उच्च अधिकारी से लाभ होगा. उधार दिया धन डूब सकता है.  शुभ रंग कत्थई उपाय लाल फल दान करें

6/12

कन्या

कन्या: दिन आलस्य से भरा रहेगा. संतान के कारण चिंता बढ़ेगी. मेहमान आने का योग है.  शुभ रंग लाल उपाय केसर का तिलक करें

7/12

तुला

तुला: महत्वपूर्ण काम रुक सकता है. मित्र से मतभेद खत्म होंगे. कारोबार में व्यस्त रहेंगे.  शुभ रंग आसमानी उपाय चावल मिश्री दान करें

8/12

वृश्चिक

वृश्चिक: नौकरी में बड़ा परिवर्तन होगा. सेहत में थोड़ा उतार-चढ़ाव होगा. धन खर्च बढ़ेगा.  शुभ रंग लाल उपाय लाल मसूर दान करें

9/12

धनु

धनु: विवाह की समस्या खत्म होगी. सेहत का ध्यान रखें. रुके हुए धन की प्राप्ति होगी.  शुभ रंग पीला उपाय पीली मिठाई दान करें

10/12

मकर

मकर: पाचनतंत्र की समस्या बढ़ेगी. परिवार में वाद-विवाद खत्म होगा. धन किसी को उधार ना दें. शुभ रंग गेरुआ उपाय ॐ मंत्र का जाप करें

11/12

कुंभ

कुंभ: संपत्ति खरीदने का योग है. मित्रों का सहयोग मिलेगा. अचानक धन लाभ होगा.  शुभ रंग नीला उपाय अनार का फल दान करें

12/12

मीन

मीन: काम का बोझ कम होगा. नौकरी में परिवर्तन का योग है धन प्राप्ति का प्रबल योग है.  शुभ रंग मरून उपाय हरी सब्जी दान करें

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link