Vastu Tips: घर में इस तरह करें धूप-दीप के टोटके तो दूर भागेगी निगेटिव एनर्जी, आएगी खुशहाली
Vastu Tips for Happiness: सनातन धर्म में पूजा का काफी महत्व है. ऐसे में देवी-देवताओं को प्रसन्न करने के लिए धूप-दीप जलाए जाते हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, घर में अगर नियमित रूप से धूप और दीपक जलाया जाए तो निगेटिव एनर्जी दूर होती है और घर में खुशहाली आती है.
अगर घर में किसी ने तंत्र-मंत्र कर दिया है, जिससे अक्सर घर में कलह की स्थिति बने रहती है और पैसा रुकता नहीं है तो जावित्री, गायत्री और केसर को कूटकर एक साथ मिला लें. इसके बाद इसमें गुग्गल मिलाएं. इस मिश्रण की धूप 21 दिनों तक शाम को जलाएं. ऐसा करने से घर में खुशहाली आती है.
लोबान को उपले की आग में रखें. जब लोबान जलने लगे तो उसके धुंए को घर में चारों तरफ घुमाएं. ऐसा करने से घर से नकारात्मक ऊर्जा दूर भागती है और घर में सकारात्मकता आती है.
घर से निगेटिव एनर्जी दूर करने के लिए पीली सरसों, गुग्गल, लोबान और गौघृत को मिलाकर धूप बना लें. इसको बाद इस मिश्रण को कंडों में रखकर जला दें. ऐसा लगातार 21 दिनों तक करें.
घर में बृहस्पतिवार और रविवार के दिन लोबान, गुड़ और घी को मिलाकर उसे कंडे पर जलाएं. इससे निकले धूएं से घर में खुशहाली आती है और पारिवारिक सदस्यों के बीच प्यार बढ़ता है.
घर में लोबान, गुग्गल, कपूर, घी और चंदन को एक साथ मिलाकर जलाएं. यह जब जलने लगे तो इसके धुएं को घर में चारों तरफ फैलाएं. ऐसा करने से घर से नेगेटिव एनर्जी दूर होती है. (Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)