Sambhal: संभल में जुमा के मद्देनजर सिक्योरिटी टाइट की गई है. पुलिस बल शाही मस्जिद इलाके में तैनात है. वहीं आज एएसआई टीम सर्वे के लिए पहुंच सकती है. पूरी खबर पढ़ने के लिए स्क्रॉल करें.
Trending Photos
Sambhal: उत्तर प्रदेश के संभल में आज जुमा के मद्देनजर सिक्योरिटी टाइट की गई है. मस्जिद के आस पास के इलाके में पुलिसबल तैनात किया गया है और लोगों से अमन की अपील की जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस सोशल मीडिया पर भी नजर बनाए हुए है.
बता दें, 24 नवंबर को संभल में हिंसा के बाद से ही हर जुमा को शाही मस्जिद इलाके में टाइट सिक्योरिटी रखी जा रही है. जिसमें पुलिस और रिजर्व फोर्स मौजूद होती है. उलेमाओं ने अपील की है कि अपनी नजदीकी मस्जिद में ही जुमा की नमाज अदा करें. हाल ही में बिजली विभाग एक्शन में आया है और लोगों के खिलाफ एक्शन लिया गया है.
#WATCH | उत्तर प्रदेश: संभल स्थित शाही जामा मस्जिद के बाहर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई। आज जुमे की नमाज अदा की जाएगी। pic.twitter.com/5JDYtGnrXK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 20, 2024
एक तरफ जहां सिक्योरिटी टाइट की गई है वहीं खबर है कि संभल के खग्गयू सराय में मिले प्राचीन मंदिर और उसके कैंपस का आज सर्वे करने के लिए एएसआई टीम पहुंच सकती है. टीम कार्बन डेटिंग करने वाली है. गुरुवार को तहसीलदार के नेतृत्व में राजस्व विभाग ने मंदिर की पैमाइश की थी और निशान लगाए थे.
रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रशासन ने बताया कि मंदिर के आसपास का अतिक्रमण हटाने का काम भी जल्द ही शुरू किया जा सकता है. डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने मंदिर और कुएं की प्राचीनता की जांच करने के लिए एएसआई को खत भी लिखा था.
हिंसा के बाद 14 दिसंबर को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया था. इस दौरान मंदिर का पता लगा था. जानकारों का मानना है कि यह मंदिर 200 साल पुराना हो सकता है. इसकी पुष्टि के लिए कार्बन डेटिंग की जा रही है. बता दें, संभल मामले के बाद देश के अलग-अलग हिस्सों में पुराने मंदिर निकलने के मामले सामने आए हैं.