Sambhal में जुमा के मद्देनजर सिक्योरिटी टाइट; सर्वे के लिए पहुंच सकती है ASI टीम
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2566451

Sambhal में जुमा के मद्देनजर सिक्योरिटी टाइट; सर्वे के लिए पहुंच सकती है ASI टीम

Sambhal: संभल में जुमा के मद्देनजर सिक्योरिटी टाइट की गई है. पुलिस बल शाही मस्जिद इलाके में तैनात है. वहीं आज एएसआई टीम सर्वे के लिए पहुंच सकती है. पूरी खबर पढ़ने के लिए स्क्रॉल करें.

Sambhal में जुमा के मद्देनजर सिक्योरिटी टाइट; सर्वे के लिए पहुंच सकती है ASI टीम

Sambhal: उत्तर प्रदेश के संभल में आज जुमा के मद्देनजर सिक्योरिटी टाइट की गई है. मस्जिद के आस पास के इलाके में पुलिसबल तैनात किया गया है और लोगों से अमन की अपील की जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस सोशल मीडिया पर भी नजर बनाए हुए है. 

संभल में सिक्योरिटी टाइट

बता दें, 24 नवंबर को संभल में हिंसा के बाद से ही हर जुमा को शाही मस्जिद इलाके में टाइट सिक्योरिटी रखी जा रही है. जिसमें पुलिस और रिजर्व फोर्स मौजूद होती है. उलेमाओं ने अपील की है कि अपनी नजदीकी मस्जिद में ही जुमा की नमाज अदा करें. हाल ही में बिजली विभाग एक्शन में आया है और लोगों के खिलाफ एक्शन लिया गया है.

मंदिर का होगा सर्वे

एक तरफ जहां सिक्योरिटी टाइट की गई है वहीं खबर है कि संभल के खग्गयू सराय में मिले प्राचीन मंदिर और उसके कैंपस का आज सर्वे करने के लिए एएसआई टीम पहुंच सकती है. टीम कार्बन डेटिंग करने वाली है. गुरुवार को तहसीलदार के नेतृत्व में राजस्व विभाग ने मंदिर की पैमाइश की थी और निशान लगाए थे.

मंदिर के आसपास का अतिक्रमण हटाया जाएगा

रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रशासन ने बताया कि मंदिर के आसपास का अतिक्रमण हटाने का काम भी जल्द ही शुरू किया जा सकता है. डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने मंदिर और कुएं की प्राचीनता की जांच करने के लिए एएसआई को खत भी लिखा था.

मंदिर का कैसे पता चला था?

हिंसा के बाद 14 दिसंबर को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया था. इस दौरान मंदिर का पता लगा था. जानकारों का मानना है कि यह मंदिर 200 साल पुराना हो सकता है. इसकी पुष्टि के लिए कार्बन डेटिंग की जा रही है. बता दें, संभल मामले के बाद देश के अलग-अलग हिस्सों में पुराने मंदिर निकलने के मामले सामने आए हैं.

Trending news