Vastu Plant: घर के मेनगेट पर लगा ये पौधा धन को करता है तेजी से आकर्षित, तिजोरी में वास करती हैं मां लक्ष्मी
Vastu Tips For Shami Plant: हिंदू धर्म और वास्तु शास्त्र में बहुत से ऐसे पेड़-पौधों का जिक्र किया गया है,जिन्हें घर में लगाने या नियमित पूजा करने से देवी-देवताओं की कृपा पाई जा सकती है. लगभग सभी देवताओं को प्रसन्न करने के लिए उनके प्रिय पौधों की विधिपूर्वक पूजा की जाती है. वहीं, वास्तु शास्त्र में कुछ पौधों को घर की सही दिशा में लगाने की बात कही गई है. ऐसे ही एक शनि देव का प्रिय पौधा है शमी. इसे घर में सही जगह पर लगाने से मां लक्ष्मी की कृपा बरसती है.
शनि देव का प्रिय है शमी का पौधा
शनि देव को न्याय का देवता और कर्मफल दाता के नाम से जाना जाता है. शनि देव को प्रसन्न करने के लिए विधिपूर्वक शमी के पौधे की पूजा की जाए, तो शनि देव प्रसन्न होते हैं. इसे घर में सही दिशा में लगाने से शनि देव की कृपा बरसती है. वास्तु जानकारों का कहना है कि घर में लगाने से शनि ग्रह मजबूत होता है. जो लोग शनि साढ़े साती और ढैय्या चल रही है, तो वे शमी का पौधा घर में लगा सकते हैं. नियमित इसकी पूजा करने से शनि की बुरी नजर घर पर नहीं पड़ती. बल्कि शनि देव प्रसन्न होकर शुभ फल प्रदान करते हैं.
मां लक्ष्मी भी होती हैं प्रसन्न
वास्तु शास्त्र के अनुसार शमी का पौधा घर में लगाने से शनि देव के साथ मां लक्ष्मी की कृपा भी प्राप्त होती है. शमी के पौधे को लेकर मान्यता है कि ये बहुत तेजी से धन को अपनी ओर खिंचता है. इतना ही नहीं, इसे घर में लगाने से आर्थिक तंगी भी दूर होती है. घर में बरकत होने लगती है. इस पौधे को भगवान शिव का भी प्रिय माना गया है. इस पौधे को लगाने से भगवान शिव की कृपा भी प्राप्त होती है.
इस दिशा और जगह पर लगाएं शमी का पौधा
वास्तु जानकारों के अनुसार शनिवार का दिन इस पौधे को लगाने के लिए सबसे शुभ माना जाता है. इसे घर के मुख्यय द्वार पर लगाया जाता है. घर के मेन गेट पर घर से बाहर निकलते हुए ये पौधा आपके हाथ की दाईं तरफ होना चाहिए. अगर आपके मुक्य द्वार पर जगह नहीं है,तो इसे दक्षिण, पूर्व या फिर ईशान कोण में भी लगाया जा सकता है.
यूं करें पौधे की देखभाल
वास्तु के अनुसार पौधा के हरा-भरा रहने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का विकास होता है. कहते हैं कि अगर पौधा सूख जाए, तो उसे तुरंत हटा देना चाहिए. इसमें नियमित रूप से जलअर्पित करते रहें. पौधा लगाते समय ध्यान रखें कि गमले में साफ मिट्टी का ही प्रयोग करें. नियमित रूप से शाम के समय पौधे के पास सरसों के घी का दीपक अवश्य जलाएं. इससे शनि देव प्रसन्न होते हैं और उनकी कृपा बरसती है.