GK Quiz: जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स सवाल इंट्रेस्टिंग होने के साथ ही ट्रिकी भी होते हैं. प्रतियोगी परीक्षाओं में जीके एक जरूरी सब्जेक्ट है. अगर जीके के सवालों के जवाब देने में आपको भी मजा आता है तो यहां एक मजेदार क्विज लेकर आए हैं.
Trending Photos
GK Quiz In Hindi: यहां हम आपके लिए जनरल नॉलेज से जुड़े कुछ सवाल-जवाब लेकर आए हैं, जो आपको हाजिर जवाब बनाएंगे. प्रतियोगी परीक्षाओं और इंटरव्यू में भी जीके के सवालों के जरिए ही में कैंडिडेट्स की क्षमता मापी जाती है. जो लोग कॉम्पिटीटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं, वे इन प्रश्नों का सही जवाब देकर परीक्षाओं की तैयारी आसानी से कर सकेंगे. ऐसे में आप क्विज में दिए गए इन सवाल-जवाबों को नोट करके रख सकते हैं...
सवाल- भारत में कौन सा फल सबसे ज्यादा खाया जाता है?
जवाब- पूरे भारत में सबसे ज्यादा खाया जाने वाला फल केला है, क्योंकि यह हर सीजन में मिलता है.
सवाल- ऐसा कौन सा जानवर है, जिसे अपनी मौत के समय का पहले ही पता चल जाता है?
जवाब- बिच्छु एकमात्र ऐसा जीव है, जिसे अपनी मौत के समय का पहले ही पता चल जाता है.
वो कौन सी चीज है, जो खेतों में हरी, बाजार में काली और घर आकर लाल हो जाती है?
सवाल- दुनिया में परीक्षाओं का शुरुआत करने वाला सबसे पहला देश कौन सा है?
जवाब- दुनिया में सबसे पहले परीक्षा लेने की शुरुआत चीन (China) में हुई थी.
सवाल- वो कौन सा फूल है, जो 36 साल में केवल एक बार खिलता है?
जवाब- दरअसल, उस फूल का नाम है "नागपुष्प", जो 36 साल में केवल एक बार ही खिलता है.
सवाल- ऐसा कौन सा जीव है, जो अपनी पूरी जिंदगी में कभी नहीं सोता?
जवाब- चीटीं पूरे जीवन चक्र में कभी नहीं सोती है.
भारत का वो कौन सा मंदिर है, जिसकी ध्वजा को रोजाना नहीं बदला तो 18 साल के लिए मंदिर बंद हो जाएगा?
सवाल- आखिर किस देश में नीली जींस पहनने पर पाबंदी है और क्यों?
जवाब- दुनिया में नॉर्थ कोरिया (North Korea) वो एकमात्र ऐसा देश है, जहां नीली जींस पहनने पर पाबंदी है. रिपोर्ट के मुताबिक नॉर्थ कोरिया देश में नीली जींस पर बैन है. उत्तर कोरिया में लोगों को जीन्स पहनने पर सजा भी मिलती है. दरअसल, उत्तर कोरिया में नीली जींस या जींस अमेरिकी साम्राज्यवाद का प्रतीक मानी जाती है. वहीं अमेरिका इस देश का कट्टर दुश्मन माना जाता है. यही कारण है कि यहां जींस पर बैन लगा है.